प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार शाम को पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक रोड शो किया. यह रोड शो राजभवन से होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम पहुंचा. जहां पीएम ने खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को स्टेडियम में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, युवा जोश का ये उमंग, ये उत्साह बता रहा हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि, ये न केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी महाकुंभ है.
वहीं पीएम ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 साल तक खेल महाकुंभ पर रोक लगी हुई थी. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेद्र भाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरु किया है उसने युवा खिलाड़ियों में नया जोश भरा है.
गुजरात के युवा बिखेर रहे जलवा
पीएम ने कहा कि, खेल महाकुंभ से निकलने वाले युवा ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, ऐशियन गेम्स समेत कई वैश्विक खेलों में आज देश और गुजरात के युवा अपने जलवे बिखेरे रहे हैं. ऐसी ही प्रतिभाएं आपके ही बीच से इस महाकुंभ से निकलने वाली हैं.
पीएम ने विपक्ष पर कसा तंज
पीएम मोदी ने विपक्ष पार्टियों पर बिना नाम लिए भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजनीति की तरह खेल जगत में भी भाई भतीजावाद हावी था यानी खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता की कमी भी एक बड़ा फैक्टर थी. खिलाड़ियों की सारी प्रतिभा परेशानियों से जूझने में ही निकल जाती थी. उस भंवर से निकलकर भारत के युवा आज आकाश छू रहे हैं. गोल्ड और सिल्वर की चमक देश के आत्मविश्वास को चमका रही है.