PM Modi Voted:पीएम मोदी ने जताया मतदाता और चुनाव आयोग का आभार,बोले-लोकतंत्र का उत्सव, मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया

PM Modi Gratitude to the voter and the Election CommissionVoters celebrated the festival of democracy with enthusiasm

पीएम मोदी अपने भाई से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात

PM Modi Voted:गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की। साथ ही पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में डाला वोट। इसके बाद पीएम मोदी अपने भाई से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। वहीं पीएम मोदी ने कहा लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों ने बड़े उत्साह से मनाया है। वे देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उन्हें धन्यवाद देते हैं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए वे चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने शानदार तरीके से चुनाव संपन्न कराए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे चुनाव आयोग को भी बधाई देते हैं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है। लोकतंत्र का यह उत्सव है। इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। वे इसके लिए अभिनंदन करते हैं।

पीएम ने की चुनाव आयोग की तारीफ

मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं।

Exit mobile version