फ्रांस दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी बैस्टिल दिवस समारोह में शामिल हुए। बैस्टिल डे परेड के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ परेड में शामिल भारतीय दल से भी मुलाकात की। समारोह के बाद भारतीय वायु सेना के तीन विमान भी फ्लाईपास्ट का हिस्सा बने।
- फ्रांस में काम करेगा भारत का यूपीआई
- पीएम मोदी की मौजूदगीम में समझौता
- दोनों देशों के लोगों को होगी भुगतान में आसानी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में फ्रांस के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच भारतीय यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को लेकर समझौता किया गया। समझौते के बाद भारत का यूपीआई फ्रांस में काम करेगा। इससे दोनों देशों के नागरिकों को भुगतान करने में आसानी होगी। पीएम ने फ्रांस में यूपीआई के बारे में कहा भारत के यूपीआई के इस्तेमाल को लेकर यहां समझौता हुआ है। इसकी शुरुआत आने वाले कुछ दिनों में आईफिल टॉवर से होगी। अब भारतीय पर्यटक यहां यूपीआई के जरिए रुपए से अपना भुगतान कर सकते हैं। पेरिस पहुंचे पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस वर्ष दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ भी है। मैक्रों ने ट्विटर पर कहा “भारत और फ्रांस विश्वास और दोस्ती से बनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। समय के साथ मजबूत होती जा रही है।
फ्रांस की बड़ी हस्तियों से भी मिलेंगे पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी शाम को करीब 6 बजे फ्रांस की बड़ी हस्तियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। वहीं पीएम मोदी भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 8 बजे मोदी एलिसी पैलेस में औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे। जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा और प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी। भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 10 बजे पीएम मोदी भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में हिस्सा भी लेंगे। इस आयोजन के बाद पीएम मोदी आधी रात को लौवर म्यूजियम पहुंचेंगे। जहां वे डिनर में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों एफिल टॉवर पर आतिशबाजी का नजारा देखेंगे। रात 12 बजे वे लौवर संग्रहालय में बैंक्वेट डिनर में शामिल होंगे। इसके बाद शनिवार 15 जुलाई की सुबह करीब पौने चार बजे पीएम मोदी अबू धाबी के लिए रवाना होंगे।