चुनावी लड़ाई…नक्सलवाद-आतंकवादी पर आई!…विजयदशमी पर BJP-कांग्रेस का सियासी रण

PM Modi Congress National President Mallikarjun Kharge

पीएम नरेन्द्र मोदी के अर्बन नक्सल वाले बयान पर खरगे के पलटवार को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी को आतंकवाद वाली पार्टी और लिचिंग करने वाली पार्टी खरगे ने करार दिया है।

हरियाणा चुनाव खत्म हो चुका है। परिणाम आ गए है लेकिन वार पलटवार का दौर अब तक बरकरार है। हरियाणा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जोरदार वार किया है। दोनों में वार पलटवार हुए है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद वार पलटवार का दौर अब भी जारी है। महाराष्ट्र में एक सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने यह बता दिया कि देश का मूड क्या है, मिजाज क्या है। कांग्रेस का पूरा ईको सिस्टम अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था। लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशे ध्वस्त हो गई।
पीएम ने कहा कि जनता ने उन्हें ये दिखा दिया कि कांग्रेस और अर्बन नक्सल की नफरत का शिकार नहीं होने वाले। वहीं पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि BJP की पार्टी टेररिस्ट की पार्टी है… जो लिंचिंग करते हैं। उसे ये पार्टी समर्थन करती है।

Exit mobile version