नयी दिल्लीः तवांग में चीनी सैनिकों की भारतीय जवानों ने पिटाई कर दी है। इसके बाद यह मामला पेंटागन से लेकर ह्वाइट हाउस और यूएन तक छाया रहा। भारत में भी विपक्ष इस मुद्दे को लेकर हमलावर रहा। कई बार विवादास्पद बयान देकर अपनी जगहंसाई करा चुके कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने फिर से एक बार भारतीय सेना पर छोटी टिप्पणी की और कहा कि चीन हमारे जवानों को पीट रहा है। इस बीच पीएम और गृहमंत्री के उत्तर-पूर्व के दौरे पर जाने की खबर है।
- 9 दिसंबर को चीनी सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर की घुसपैठ
- भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया
- चीनी सेना के 20 से अधिक जवान घायल
- भारतीय वायुसेना ने भी एलएसी के पास दिखाए जलवे
प्रधानमंत्री का यह दौरा रविवार यानी 18 दिसंबर को है। मेघालय के शिलांग में हो रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, राज्यपाल और उत्तर-पूर्व के सभी सातों राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।चीन के साथ तनातनी के बीच पीएम मोदी का नॉर्थ- ईस्ट दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
नॉर्थ ईस्ट मामलों के मंत्री जी. किशन रेड्डी भी गोल्डन जुबली प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। पीएम मेघालय के साथ ही त्रिपुरा का भी दौरा करेंगे।
त्रिपुरा में पीएम मोदी बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होंगे
अगरतला में एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि पीएम मोदी 18 दिसंबर को त्रिपुरा आने वाले हैं। पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही विधायकों से मिलेंगे। मोदी भाजपा की राज्य कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।
एक जनसभा भी करेंगे पीएम
त्रिपुरा के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा, “महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री का स्वामी विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।”