केंद्रीय बजट पेश होने वाला है। बजट के पहले सभी की निगाहें टिकीं है कि आखिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से उनके लिए क्या मिलने वाला है। नौकरी पेशा इमकम टैक्स में छूट की उम्मीद लगातार बैठा है तो वहीं सरकारी कर्मचारी वेतनमानों में बढ़ोतरी का।
किसानों के लिए हो सकता है खास
बजट 2023-34 किसानों के लिए खास हो सकता है। हर साल की तरह इस बजट में भी किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी औऱ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन कुछ तोहफा दे सकते हैं। इस बार उम्मीद है कि बजट में किसानों की सम्मान निधि में इज़ाफा किया जा सकता है।
कितना हो सकता है इज़ाफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही लगभग हर बजट में किसानों का खास खयाल रखा जाता है। प्रधानमंत्री मोदी इस बात को जानते है कि भारत कृषि प्रधान देश है और कहीं न कहीं देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही किसानों के लिए सम्मान निधि शुरू की। अभी तक किसानों को सालाना छह हजार रूपए की सम्मान निधि दी जाती है। उम्मीद है कि इस बजट में सम्मान निधि को बढ़ाया जा सकता है।
छह हजार मिलती है अभी सम्मान निधि
पीएम किसान में फिलहाल किसानों को छह हजार रूप की सालाना सम्मान निधि मिलती है। उम्मीद जताई जा रही है ये सम्मान निधि अब बढ़कर आठ हजार हो सकती है।ये सम्मान निधि अब साल में चार बार मिलेगी। हर तिमाही किसानों के खाते में दो हजार रूपए आऐगें। इससे पहले ये सम्मान निधि तीन किस्तों में आती थी, अब इसी की चार किस्तें होंगी।अगर सम्मान निधि बढ़ती है तो फरवरी 2023 के बाद फिस से किसान के खाते में अप्रैल में दो हजार रूपए आऐंगे।
लोक-लुभावन होगा बजट
जानकारों का मानना है कि 2023 मे कई हिंदी भाषा राज्यों में विधानसभा के चुनाव है इसके बाद 2024 में आम चुनाव होना है। ऐसे में सरकार लोकलुभावन बजट ला सकती है। इस बात की उम्मीद भी है कि नौकरीपेशा को टैक्स में छूट जी जा सकती है तो किसानों के लिए पीएम किसान जैसी योजनाओं मे कुछ अच्छे प्रावधान भी हो सकते हैं।