PM मोदी के अमेरिका दौरे में यह खास तोहफा बना चर्चा का विषय , जानें इस खास तोहफे की खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर है. दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की . इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. दोनों के बीच तोहफे एक्सचेंज किए गए. बाइडेन फैमिली की ओर से पीएम को कई तोहफे दिए गए , वहीं पीएम मोदी द्वारा भी राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडेन को एक खास तोहफा दिया गया. यह तोहफा था बेशकीमती ग्रीन डायमंड. पीएम मोदी की तरफ से जिल को यह ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया गया. इस तोहफे ने भारत सहित इंटरनेशनल मीडिया का ध्यान खींचा. लेकिन यह हीरा इतना खास क्यों है चलिए आपको बताते हैं.

 

पीएम मोदी का भारत की ओर से गिफ्ट
पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को ग्रीन डायमंड गिफ्ट दिया. बता दें कि यह हीरा बेहद बेशकीमती हीरा है, और अन्य सामान्य डायमंड से बेहद अलग है. जिल बाइडेन को दिए हुए हीरा 7.5 कैरेट का है. मॉर्डन टेक्नालॉजी से बनाया गया यह हीरा प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है, जिससे पृथ्वी को नुकसान कम पहुंचता है. यह खास ग्रीन डायमंड पृथ्वी से निकलने वाली कैमिकल और ऑप्टिकल एलिमेंट्स को दर्शाता है. साथ ही यह हीरा पर्यावरण के भी बहुत अनुकुल है क्योंकि इसे बनाने में सोलर और विंड एनर्जी का इस्तेमाल होता है.

 

क्यों खास है ग्रीन डायमंड ?
ग्रीन डायमंड काफी रेयर डायमंड माना जाता है. ये रेडियोएक्टिव , एटोमिक रेडिएशन के संपर्क में आने के बाद बनता है. भारत का सूरत शहर इस तरह के हीरों के निर्माण के लिए जाना जाता है. ग्रीन डायमंड के तरह और भी कई तरह के डायमंड आते है ,लाइट ग्रीन, फैंसी ग्रीन, फैंसी डीप आदि . लेकिन इन सभी हीरों में ग्रीन डायमंड सबसे मंहगा और दुर्लभ है. ग्रीन के साथ पिंक डायमंड भी काफी रेयर होता है.

 

इन तोहफों का भी हुआ आदान प्रदान
ग्रीन डायमंड के साथ पीएम मोदी ने बाइडेन परिवार को हीरा रखने के लिए खास पैपियर माचे बॉक्स भी दिया, जिसे कार ए कलमदानी भी कहा जाता है. पीएम ने इसके अलावा जो बाइडेन लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित पुस्तक ‘द टेन प्रिंसिपल उपनिषद’ के पहले संस्करण की प्रति भी गिफ्ट दी. इसके अलावा बाइडेन परिवार को भारतीय गिफ्ट्स दिए गए.

 

Exit mobile version