संकल्प की भूमि बना उत्तरप्रदेश: PM मोदी का 50वां वाराणसी दौरा…काशी को दी करोड़ों की विकास परियोजनाओं की ये सौगात

PM gave the gift of development projects worth crores to Varanasi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी के सैकड़ों खिलाड़ी स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रहे हैं। भारत आज विकास का और विरासत दोनों एक साथ लेकर चल रहा है। इसका सबसे बढ़िया मॉडल हमारा काशी बन रहा है। काशी में गंगा जी का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है। भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है और काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति हर गली में भारत का एक अलग रंग नजर दिखाई देता है।

यूपी ने अपना आर्थिक नक्शा भी बदला है

पीएम मोदी ने कहा कि काशी संगम आयोजन से संबंध मजबूत हो रहे हैं। काशी में एकता मॉल बनने जा रहा है। इस माल में भारत के विविधता के दर्शन होंगे। भारत के अलग-अलग जिलों के उत्पाद यहां मॉल में एक ही छत के नीचे मिलेंगे। साथियों बीते वर्षों में यूपी में अपना आर्थिक नक्शा बदला है नजरिया भी बदला है। यूपी अब सिर्फ संभावनाओं की धरती नहीं रहा है, यह समर्थ और सीद्धियों की संकल्प भूमि बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे आजकल मेड इन इंडिया की धूम हर तरफ है। भारत में बनी चीजे अब ग्लोबल ब्रांड बना रही हैं। आज यहां कई उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है। जीआई टैग यह सिर्फ टैग नहीं है यह किसी जमीन की पहचान का प्रमाण पत्र है। यह बताता है की चीज इसी मिट्टी की पैदाइश है। जहां जी टैग पहुंचता है वहां से बाजारों में बुलंदियों का रास्ता खुलता है।

जीआई टैगिंग में यूपी नंबर वन

पीएम मोदी ने कहा आज यूपी पूरे देश में जी टैगिंग में नंबर वन पर है। यानी हमारी चीज हमारे हुनर की अब तेजी से अंतरराष्ट्रीय पहचान बन रही हैं। अब तक वाराणसी और उसके आसपास के जिलों में 30 से ज्यादा उत्पादन को जीआई टैग मिला है। वाराणसी का तबला शहनाई, दीवार पर बनने वाली पेंटिंग, ठंडाई, लाल पेड़े, मिर्च लाल पेड़ा, तिरंगा बर्फी, हर चीज को मिला है जीआई टैग मिला है।

पीएम का योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद पहला दौरा

वैसे तो वाराणसी में पीएम मोदी का हर दौरा यादगार रहा है, लेकिन इस बार खास बात यह है कि यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला काशी दौरा है। योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद पीएम पहली बार काशी पहुंचे हैं। इस मौके पर वाराणसी से पीएम मोदी ने करीब 3884 करोड़ रुपए की 44 बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात पूर्वांचल को दी है। 1629 करोड़ रुपए की लागत से बनी 19 परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। इनमें जल जीवन मिशन के तहत 130 पेयजल योजनाएं शामिल हैं। करीब 100 आंगनबाड़ी केंद्र, पुलिस पीएसी, पर्यटन स्थल विकास, पावर ग्रिड से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा यूपी की 2255 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी काशी से किया। पीएम ने एयरपोर्ट के पास टनल, रिंग रोड पर फ्लाईओवर, बिजली संयंत्र का आधुनिकीकरण, यूनिटी मॉल का शिलान्यास किया। स्मार्ट क्लास, मिनी स्टेडियम, हॉकी टर्फ, मैदान, थाने और सामुदायिक भवन का निर्माण जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। पीएम ने करीब 3 घंटे वाराणसी में बताएं और एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बीजेपी खासा उत्साहित नजर आई। जनसभा में करीब 50000 से अधिक लोग जुटाए गए थे।

Exit mobile version