पश्चिम बंगाल में हो गया खेला….’ममता’ का पल्लू छोड़ इस नेता ने वापस थामा ‘हाथ’
पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा के चुनाव होना हैं। ऐसे में सभी दल का रुख अब पश्चिम बंगाल की ओर हो गया है। इस बीच सत्तारुढ़ टीएमसी को बड़ा झटका लगा है।
प.बंगाल में टीएमसी को बढ़ा झटका
पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के बेटे ने छोड़ी पार्टी
अभिजीत मुखर्जी की कांग्रेस में घर वापसी
खत्म हुआ अभिजीत का ममता से मोह
राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने 2026 के विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने के संकेत दे दिए हैं। लेकिन इस बार अकेले चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को बड़ा सियासी झटका लगा है। पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। अभिजीत मुखर्जी बुधवार 12 फरवरी को वापस कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने बयान में कहा वापस लौटकर वे अपने घर आ रहे हैं। ऐसा करने से उन्हें क्या ही कोई रोक सकता है। या रोकेगा।
अभिजीत ने हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा कि दिल्ली से कोलकाता आने में समय लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे कोई अब फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस पार्टी की हालत स्थिति कैसी है। कांग्रेस छोड़ टीएमसी में जाने को लेकर अभिजीत ने कहा वे निजी कारणों से टीएमसी में गये थे।
हालांकि अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि वे उन कारणों का खुलासा नहीं करना चाहते। उन्होंने लगे हाथ यह भी साफ कर दिया कि जो भी जिम्मेदारी दी उन्हें पार्टी में जाएगी, उसे वे निभायेंगे। हम आदेश को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं। आदेश का पालन करेंगे। अभिजीत मुखर्जी के कांग्रेस में वापस लौटने की पुष्टि पार्टी की पश्चिम बंगाल राज्य यूनिट से जुड़े नेताओं ने भी पहले ही कर दी थी।