Paris Olympics-2024: हॉकी सेमीफाइनल में जर्मनी से 3-2 से हारा भारत, कांस्य के लिए स्पेन से खेलेगा
पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत जर्मनी से हार गया है. हाफ टाइम तक भारतीय टीम जर्मनी से 1-2 के अंतर से पीछे थी. लेकिन भारत ने वापसी की और तीसरे क्वार्टर तक जर्मनी से 2-2 से बराबरी कर ली. हालांकि चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने एक और गोल कर 3-2 की बढ़त बना ली और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवें) और सुखजीत सिंह (36वें) ने गोल किए, जबकि जर्मनी के लिए गोंजालो पेइलाट (18वें), क्रिस्टोफर रूहर (27वें) और मार्को मिल्टकाउ (54वें) ने स्कोरर रहे। जो टीम यह मैच हारेगी वह स्वर्ण और रजत पदक की दौड़ से बाहर हो जाएगी लेकिन उसके पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका रहेगा। ओलंपिक कांस्य पदक मुकाबले में अब भारत का सामना स्पेन से होगा। तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय टीम कांस्य पदक विजेता रही थी. इससे पहले भारत ने 1980 में ओलिंपिक फाइनल में जगह बनाई थी।