पेरिस ओलंपिक के बाद अब भारत में कबड्डी का शोर शुरू होने वाला है। आपको बता दे की प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट की सभी 12 फ्रेंचाइजी आज 15 और कल 16 अगस्त को मुंबई में होने वाले पीकेएल 2024 के ऑक्शन के लिए तैयार है।
*रिटेंशन पॉलिसी
ऑक्शन से पहले कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। जिसमे से 22 एलीट रिटेन्ड खिलाडी, 26 रिटेन्ड युवा खिलाडी और 40 मौजूदा नए युवा खिलाडी कैटगरी से थे।
*नीलामी का समीकरण
पीकेएल 2024 के लिए नीलामी पूल में प्रदीप नरवाल, पवन सेहरावत और फज़ल अत्राचली जैसे नाम शामिल होंगे, जिनके लिए टीमों के बीच तीखी बोली की जंग शुरू होने की संभावना है। सीजन 11 के लिए नीलामी पूल को चार कैटेगरी में बाटा जाएगा। श्रेणी ए (30 लाख रुपये), श्रेणी बी (20 लाख रुपये), श्रेणी सी (13 लाख रुपये) पीकेएल मालिकों को एक अच्छी टीम बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये का पर्स रखना होगा, जिसमें रेडर, डिफेंडर और ऑलराउंडर शामिल होंगे।
*12 टीमों का कुल पर्स
पीकेएल 2024 की नीलामी में, सीजन 8 के विजेता रहे बंगाल वारियर्स के पास सबसे बड़ा पर्स होगी। जबकि डिफेंडिंग चैंपियंस पुणेरी पल्टन सभी 12 टीमों में सबसे कम पैसो के साथ ऑक्शन में उतरेगी।
*कब और कहा देखें
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2024 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। वही इससे डिज्नी+हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा। ये ऑक्शन दोनो दिन भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा।
*कौन-कौन सी टीमें…
बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुणेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस, यूपी योद्धास, यू मुंबा.