अमरनाथ यात्रा पर हुआ बड़ा फैसला

अमरनाथ यात्रा पर हुआ बड़ा फैसला

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खबर यह है की अमरनाथ यात्रा इस साल भी प्रारंभ होने जा रही है, जो कई दिनों तक जारी रहेगी. इससे पहले कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा पर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन केंन्द्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा शुरू करने के संकेत दे दिए है.

दरअसल, पिछले कई दिनों से अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियों और बैठके की जा रही थी. यात्रा को लेकर बीते गुरूवार को भी एक बैठक आयोजित की गई. आयोजित इस बैठक में अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयरियों को जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए. वहीं जम्मू के पर्यटन विभाग का कहना है कि 20 जुलाई के बाद से अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो सकती है. बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर अमरनाथ यात्रा के शिविर भवन को क्वारनटीन सेंटर में बदल दिया गया था, जिसे अब फिर से तैयार किया जा रहा है. पूरे भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.

Exit mobile version