डॉक्टरों का बड़ा कारनामा, इंसान के शरीर में धड़काया सुअर का दिल
अमेरिका के डॉक्टरों ने एक बड़ा कारनामा करते हुए नया इतिहास रच दिया है. यहां डॉक्टरों ने एक इंसान के शरीर में सुअर के दिल को ट्रांसप्लांट किया है. यह ऐतिहासिक सर्जरी डॉक्टरों ने शुक्रवार को की है. डॉक्टरों ने 57 साल के एक बुजुर्ग के शरीर में सुअर के दिल को सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया है. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल के डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी है. डॉक्टरों ने बताया कि 7 घंटे तक चली सर्जरी के बाद मरीज की हालत में सुधार हो रहा है.
बताया जा रहा है कि मैरीलैंड निवासी 57 वर्षीय डेविड बेनेट नाम के मरीज को कई गंभीर बीमारियां थी. जिसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को ये फैसला लेना पड़ा.जिसके बाद डॉक्टरों ने सुअर के दिल को डेविड के शरीर में ट्रांसप्लांट किया है.
सर्जरी करने वाले डॉक्टर बार्टली ग्रिफिथ ने बताया कि इस ट्रांसप्लांट के फैसले से वे काफी खुश हैं. मरीज के चेहरे पर मुस्कान देखकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि सुअर के हार्ट के वॉल्व का भी इंसानों के लिए दशकों से सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया जाता रहा है.फिलहाल डेविड बेनेट को हार्ट- लंग बाइपास मशीन पर रखा गया है. यहां पर डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. अगले कुछ हफ्ते उनके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.
डॉक्टरों के अनुसार सालों से जानवरों के अंगों को इंसानी शरीर में ट्रांसप्लांट करने की खोज में एक बड़ा कदम साबित होगा. बता दें कि दुनिया भर की कई बायोटेक कंपनियां ह्यूमन ट्रांसप्लांटेशन के लिए सुअर के अंगों का विकास कर रही हैं.इस ऑपरेशन में इस्तेमाल किया गया दिल भी यूनाइटेड थेरेप्यूटिक्स की सहायक कंपनी रेविविकोर से आया था.