भूकंप का आघात, लोगों ने घर के बाहर बिताई रात, अफगानिस्तान से दिल्ली एनसीआर तक कांपी धरती,पाक में 11 की मौत

People outside house due earthquake

नई दिल्ली। मंगलवार की रात करीब सवा दस बजे आए भूकंप से अफगानिस्तान से दिल्ली एनसीआर तक धरती कांप उठी। पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके लगे हैं। जिससे वहां 11 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।  पाकिस्तान के लाहौर ही नहीं इस्लामाबाद, क्वेटा, रावलपिंडी,कोहाट और पेशावर समेत कई शहरों में तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश था, जो पाकिस्तान से करीब 180 किमी दूर था। वहीं अफगानिस्तान में भी 2 लोगों की मौत हुई है। तालिबानी सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इधर भारत में दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब, जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में भी झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता करीब 6.6 आंकी गई है। जिससे इन इलाकों मैं दहशत फेल गई।
रिपोर्ट्स और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दिल्ली.एनसीआर में रात में दो बार भूकंप के तेज झटके लगे। ये झटके इतने तेज थे कि डरे सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली.एनसीआर, गाजियाबाद के कई इलाकों में लोगों ने पूरी रात अपने घरों के बाहर बिताई। कई इलाकों में डर का माहौल था और डरे हुए लोगों ने कहा कि वे अपने घरों को वापस नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें डर है कि भूकंप के और झटके आ सकते हैं। भूकंप से पाकिस्तान में अब तक करीब 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। उत्तर भारत में कोई नुकसान नहीं हुआ। पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड,राजस्थान, यूपी, जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए।

दिल्ली नोएडा में घबराए लोग बाहर भागे

नोएडा सहित दिल्ली के आसपास के हिस्सों में लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकलते देखे गए क्योंकि इमारतें हिलने लगीं थीं। नोएडा में रहवासियों ने कुर्सियों, मेजों को हिलते हुए देखा
नोएडा हाइड पार्क सोसाइटी के कुछ निवासियों ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले कुर्सी, टेबल आदि चीजों को हिलते हुए देखा, जबकि कुछ अन्य ने बताया कि छत के पंखे भी हिल रहे थे। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और झटके काफी देर तक महसूस किए जा सकते थे।
दिल्ली में एक कैब मालिक ने कहा कि जब वह मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास यात्रियों का इंतजार कर रहा था तो उसने भूकंप महसूस किया और तुरंत अलार्म बजाया। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली ज्योति ने कहा कि वह टेलीविजन देख रही थी, तभी अचानक उसने देखा कि टीवी और सोफा हिल रहे हैं। वह और उसके परिजन घर से बाहर निकल आए।

मरुभूमि राजस्थान में भी दिखा असर

भूकंप के ये झटके राजस्थान के कई जिलों में भी महसूस किए गए। यहां राजधानी जयपुर, सीकर करौली समेत राजस्थान के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भी लोग अपने घरों से बाहर भागे। उन्होंने एक.दूसरे को फोन कर भूकंप की जानकारी दी। बात करें बीकानेर, जोधपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, अजमेर, झुंझुनू में लोग घर से बाहर भागे। उन्होंने उसके परिजनों व परिचितों को भी फोन कर सूचना दी।

जयपुर और जोधपुर में दहशत में लोग

भूकंप के झटके सबसे पहले राजस्थान के जयपुर में महसूस किए गए। यहां मालवीय नगर, मानसरोवर, वैशाली और बापू नगर समेत कई कॉलोनियों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए और एक बार तो डर का माहौल हो गया। उधर, जोधपुर के पाल रोड पर देर रात आए भूकंप से लोग सहम गए। जबकि सीकर के कुछ इलाकों में भी करीब 3 से 4 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। चूरू में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्र भी हॉस्टल से बाहर निकल आए। तीर्थ नगरी पुष्कर के होटलों में ठहरे पर्यटक भूकंप के झटके महसूस कर अपने होटलों से बाहर निकल आये।

मप्र के ग्वालियर में भी लगे झटके

इधर एमपी के ग्वालियर में भी झटके महसूस किए गए। लोगों ने कुछ सेकंड के लिए झटके महसूस किए। शहर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग सड़क पर उतर आए। भूकंप को लेकर लोगों में दहशत देखी गई।

Exit mobile version