इंतजार खत्म..! अब आप दो घंटे में पहुंचेंगे पटना से गया… इस दिन होगा पटना-गया-डोभी कॉरिडोर का लोकार्पण

इंतजार खत्म..! अब आप दो घंटे में पहुंचेंगे पटना से गया… इस दिन होगा पटना-गया-डोभी कॉरिडोर का लोकार्पण

पटना से गया के बीच की दूरी अब महज 2 घंटे में तय हो जाएगी जी हां दरअसल पटना-गया-डोभी कॉरिडोर जल्द ही जनता को समर्पित किया जायेगा। बिहार विधानसभा के चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने ये एक और बड़ी सौगात क्षेत्र के लोगों को दी है। राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने ऐलान किया है कि बहुप्रतीक्षित पटना-गया-डोभी कॉरिडोर इसी माह में जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने एनएचएआई के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी है। समीक्षा बैठक के दौरान आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की प्रगति को लेकर भी समीक्षा की गई है। बताया जा रहा है कि बिहार की बहुप्रतिक्षित योजना पटना-गया-डोभी कॉरिडोर इसी माह मई में राज्य की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस संबंध में कहा है कि एनएचएआई की टीम के साथ उन्होंने इस समीक्षा की है। इस महत्वपूर्ण बैठक में पथ निर्माण विभाग सचिव बी.कार्तिकेय धनजी ही नहीं एनएचएआई मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ ही दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आमस-दरभंगा फोर लेन कॉरिडोर के साथ ही पटना-गया-डोभी कॉरिडोर और औटा-सिमरिया समेत कई अहम सड़क परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि पटना-गया- डोभी का निर्माण काम पूरा कर लिया गया है। विभाग के अधिकारियों को उन्होंने जहानाबाद बाईपास में हाई टेंशन लाइन के टॉवर को शीर्घ ही शिफ्ट करने के भी निर्देश दे दिये हैं। इसी माह मई में इस बहुप्रतिक्षित सड़क परियोजना का उद्धघाटन किया जाने वाला है। इसके साथ ही औटा-सिमरिया सड़क निर्माण के बाकी बचे काम को भी शीर्घ पूरा कर राज्य के लोगों को समर्पित करने के निर्देश मंत्री ने दिये हैं। बिहटा में दोनों आरओबी के निर्माण का काम आने वाले दो माह में पूरा करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जोर देते हुए कहा कि आमस-दरभंगा सड़क परियोजना में भी तेजी लाने के लिए अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये गए हैं। इस एक्सप्रेस—वे बिहार के सात जिले जोड़ेंगे। इसके साथ ही उत्तर और दक्षिण बिहार को भी यह एक्सप्रेस वे जोड़ेगा। इससे यात्रा करने वालों के सफर का समय कम से कम चार घंटे कम हो जाएगा।

सुगम और सुचारु यातायात देने लिए सरकार प्रतिबद्ध

बिहार की नीतीश कुमार सरकार पूरे राज्य में यातायात सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस बैठक में एनएचएआई की ओर से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की गति को और तेज करने के संबंध में महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की है। मंत्री नितिन नवीन ने बैठक में कहा कि पटना से बिहटा जाने वाली सड़क पर वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए भी विभाग के अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गये हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को अगली बैठक से पहले राज्य की हर सड़क परियोजना का पूरा निरीक्षण करने के भी निर्देश जारी किये गए हैं। मंत्री ने कहा कि कोई भी परियोजना सही ढंग और व्यवस्थित तरीके से तभी पूरी हो सकती है जब परियोजना की वास्तविक स्थिति के बारे में आपके पास पूरी जानकारी हो। राज्य की नीतीश कुमार सरकार जनता को सुगम और सुचारु यातायात देने लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version