रिलीज से पहले ही विवादों में आई ‘पठान’ पर थम नहीं रहा हंगामा, कमाई की क्या है हकीकत और क्या है फसाना?

मुंबई-दिल्ली। शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ पर बवाल थम ही नहीं रहा है। यूं तो फिल्म रिलीज के पहले ही विवादों में आ गयी थी, जब इसके एक गाने पर जमकर हल्ला हुआ और इसके बायकॉट की बात भी उठी। अब एक तबका कह रहा है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड के अच्छे दिन भी वापस ला दिए हैं और तमाम विवादों के बाद रिलीज हुई ‘पठान’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। दूसरी ओर एक तबका है जो स्क्रीन शॉट शेयर कर बता रहा है कि पठान फ्लॉप हो गयी है। कल गुरुवार यानी 26 जनवरी को तो ट्विटर पर पठान हुई फ्लॉप का ट्रेंड भी चला।

पठान की ओपनिंग धमाकेदार होने का दावा

ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिर पर धुंधाधार कमाई के बाद दूसरे दिन भी फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार कलेक्शन किया है। ‘पठान’ ने पहले ही दिन इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ‘पठान’ ने कलेक्शन के मामले में केजीएफ 2 और वॉर जैसी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर ने पहले दिन हिंदी भाषा में 55 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि अन्य भाषाओं में 2 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने का पूरा फायदा पहुंचा और फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है। ‘पठान’ ने गुरुवार यानी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 रुपये की कमाई की।  इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा दो ही दिनों में 100 करोड़ के पास हो गया है।

कश्मीर में 32 साल बाद खुले सिनेमाघर भी हाउसफुल

कश्मीर घाटी में इस्लामिक आतंकवाद के उरूज पर रहने के दौरान सिनेमाघरों को जिहादियों ने बंद करवा दिया था। पिछले साल करीब तीन दशकों बाद वहां सिनेमाघर खुले। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कीफिल्म ‘पठान’ ने कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में ‘हाउसफुल’ (Housefull) का साइन 32 साल बाद लौटाया है। मशहूर मल्टीप्लेक्स चैन INOX Leisure Ltd ने ऐसा दावा करते हुए शाहरुख खान को धन्यवाद कहा है। INOX के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा गया, ”आज, देश में पठान उन्माद के साथ, हम 32 साल बाद कश्मीर घाटी में कीमती हाउसफुल साइन को वापस लाने के लिए किंग खान के आभारी हैं. धन्यवाद शाहरुख खान”

सोशल मीडिया हुआ दो-फाड़

वहीं, सोशल मीडिया पर #फ्लॉप_हुई_पठान का हैशटैग भी ट्रेंड हुआ। पांचजन्य और सुदर्शन न्यूज के डिजिटल प्लेटफॉर्म और चैनल पर कई सिनेमा हॉल की खाली सीटें और बुकिंग काउंटर दिखाए गए। इसके साथ ही जमकर स्क्रीन शॉट्स भी वायरल किए गए, जिसमें मूवी हॉल्स में सन्नाटा दिख रहा है। फिल्म देखने के बाद निकलनेवालों की प्रतिक्रियाएं भी शेयर की गयीं, जिसमें वो फिल्म को हल्की और बकवास बता रहे थे।

अब फिल्म का असली हश्र क्या हुआ, यह देखने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना ठीक रहेगा। फिलहाल तो पठान के सामने एक लंबा वीकेंड पड़ा हुआ है। इस दौरान पठान अपनी 250 करोड़ की लागत निकाल पाती है या नहीं, यह देखना मजेदार रहेगा।

पठान की कमाई की हकीकत

Exit mobile version