Pathan Besharam Rang Song:’भगवा बिकिनी’ और ‘बेशरम रंग’ पर उमा भारती बोलीं—नफरत के लिए शाहरुख खुद जिम्मेदार

Pathan Besharam Rang Song Uma Bharti on saffron bikini and Besharam Rang said Shahrukh himself responsible for hatred

Pathan Besharam Rang Song:शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान रिलीज होने से पहले ही विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद में अब उमा भारती भी शामिल हो गईं हैं। गाने को हटाने की मांग की जा रही हैं। कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती का बयान सामने आया है। उमा भारती का कहना है शाहरुख खान के खिलाफ मौजूदा दौर में जो नफरत दिखाई दे रही है उसके लिए शाहरुख खान खुद ही जिम्मेदार हैं।

बता दें पठान का गाना बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, विवाद बढ़ गया है। लोग इस गाने का विरोध कर रहे हैं। दरअसल गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं। जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वह इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं दीपिका और शाहरुख खान काफी बोल्ड डांस करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में गाने को लेकर खूब बवाल मच रहा है।

संत समाज पहले ही जता चुका है विरोध

इस मुद्दे पर संत समाज से जुड़े लोग पहले ही आपत्ति जता चुके हैं। साथ ही उस सीन को फिल्म से हटाने की मांग की है। इसी के साथ कुछ लोग फिल्म पठान को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस गाने को लेकर शुरु हुए इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कई फिल्मी सितारे बेशरम रंग का सपोर्ट भी कर चुके हैं।

आमिर सैफ ने भी कहा था भारत में डर लगता है

बेशरम रंग का विरोध करने वालों में अब उमा भारती का नाम भी शामिल हो गया है। उमा भारती से जब शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा शाहरुख के खिलाफ आज जितनी भी नफरत है उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार हैं। शाहरुख आमिर और सैफ ने कहा था कि भारत में उन्हें डर लगता है। लेकिन जब नूपुर शर्मा कांड के बाद लोगों के सिर काटे जा रहे थे। तब इन्होंने चुप्पी साधी रखी। इससे उन्होंने समाज के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है।

सेंसर बोर्ड चाहे तो गाने को फिल्म से हटा सकता है

वहीं उमा भारती से जब फिल्म के गाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड चाहे तो गाने को काट सकता है क्योंकि किसी भी कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए। जब उनसे शाहरुख खान को पाकिस्तान चले जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आजादी के समय ढाई पर्सेंट मुसलमान पाकिस्तान गए थे। बाकी ने यहीं रहकर हिंदुओं पर विश्वास जताया था। बता दें कि बेशरम रंग गाने के विवाद के बीच पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान भी रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

तब उमा ने कहा था अब इन्हें भारत अच्छा लगने लगेगा

बता दें साल 2016 में जब शाहरुख खान को अमेरिका के लॉस एंजीलिस एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था तब भी उमा भारती ने कहा था कि अब उन्हें भारत अच्छा लगने लगेगा। शाहरुख मामले पर तंज कसते हुए उमा ने कहा कि अब इन लोगों को भारत अच्छा लगने लगेगा। दरअसल तब शाहरुख खान को अमेरिकी हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए गया था। जिसे लेकर सवाल करने पर उमा भारती ने कहा था कि अब एक बात अच्छी हो जाएगी कि इन लोगों को भारत बहुत अच्छा लगने लगेगा। बता दें कि 2016 में शाहरुख खान को लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर अमेरिकी आव्रजन विभाग ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जिसके बाद शाहरूख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा था कि दुनिया में जिस तरह से सुरक्षा होती है। वे उसे पूरी तरह से समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन में हिरासत में ले लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है।

Exit mobile version