Paris Olympics-2024: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक-2024 में 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में पहुंची है. अब वह कल यानी बुधवार को रात 10 बजे के बाद अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ गोल्ड मेडल का मुकाबला खेलेंगी. सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा के पहलवान युस्नीलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने जापान की ओलंपिक और विश्व चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता हैं। सुसाकी ने अपने सभी 82 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते थे। लेकिन विनेश ने अपनी रणनीति का इस्तेमाल करते हुए सुसाकी को हरा दिया। सुसाकी कुश्ती की टेक-डाउन रणनीति में विशेषज्ञ हैं। सुसाकी ने विनेश के खिलाफ भी यही रणनीति अपनाई। लेकिन उनकी यह रणनीति उल्टी पड़ गई क्योंकि विनेश ने भी बढ़त लेने और जीत हासिल करने के लिए यही रणनीति अपनाई।