पेरिस ओलंपिक 2024 : महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले का कांस्य पर निशाना, पीएम मोदी ने दी बधाई

Paris Olympics 2024 India Swapnil Kusale bronze medalist

पेरिस ओलंपिक 2024 : महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले का कांस्य पर निशाना, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन फाइनल मुकाबले में तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। कुसाले ने मैच में 451.4 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है। यह पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक हासिल करने में सफलता पाई हो। ऐसा करके महाराष्ट्र के होनहार खिलाड़ी स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए पेरिस में इतिहास रच दिया है। हालांकि इस मैच में चीन ने बाजी मारकर गोल्ड जीता।

बता दें स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित कंबलवाड़ी गांव से ताल्लुक रखते हैं। स्वप्निल कुसाले ने पहली बार ओलंपिक 2024 में खेलते हुए अपने जीवन पहला ओलंपिक पदक हासिल किया है। कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते थे। उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं।

महिला वर्ग में अंजुम और सिफत पदक चूकीं

महिला वर्ग में मौदगिल और सिफत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं। अंजुम क्वालीफिकेशन दौर में 18वें और सिफत 31वें स्थान पर रहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वप्निल को बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वप्निल को इस सफलता के लिए बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा यह असाधारण प्रदर्शन है! कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता है, इसके लिए उन्हें बधाई। पीएम मोदी ने कहा कुसाले का प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने खेल के दौरान एक जहां बेहतरीन लचीलापन दिखाया वहीं उनका कौशल भी देखने लायक था। स्वप्निल इस श्रेणी में पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट बनए गए हैं। जिससे हर भारतीय में खुशी दिखाई दे रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कुसाले के लिए एक करोड़ रुपये

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस ओलपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के प्रदर्शन को सराहा। इसके साथ ही उनको एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। सीएम शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने स्वप्निल कुसाले के पिता और कोच से बात भी की थी। सीएम ने कहा महाराष्ट्र सरकार कुसाले के लिए 1 करोड़ रुपये नगदी पुरस्कार देने की घोषणा कर रही है। पेरिस से वापस लौटने पर कुसाले का सम्मान भी किया जायेगा।

Exit mobile version