माता पिता ने सीएम शिवराज की ओर फेंका अपना बच्चा , सभा में मचा हड़कंप

माता पिता ने सीएम शिवराज की ओर फेंका अपना बच्चा , सभा में मचा हड़कंप

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा में उस समय हडकंप मच गया, जब एक महिला ने अपना बच्चा मुख्यमंत्री के मंच की ओर फेंक दिया. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशवाह समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए सागर पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला ने उनकी तरफ अपना बच्चा फेंक दिया. ऐसे अचानक सीएम की और बच्चा फेंकने से अफरा-तफरी मच गई. स्थिति खराब होते देंख मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने रोते हुए मासूम को उठाया और वापस उसकी मां को दें दिया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर सभी लोग सहम  गए. घटना देंखकर खुद शिवराज सिंह चौहान मंच से उतरे और बच्चे के माता पिता से मिले.

 

सीएम ने परिवार को आर्थिक मदद के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज घटना के दौरान मंच पर मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने यह घटना देंखी तो वे तुरंत मंच से उतरे और परिवार का हाल जाना . परिवार ने बताया कि उनके बच्चे के दिल में छेद है और वे इलाज करवाने में  आर्थिक रूप से  सक्षम नहीं है. परिवार की फरियाद सुनकर तुरंत सीएम ने कलेक्टर को बच्चे के इलाज की व्यवस्था करवाने के तुरंत निर्देश दिए. मामा शिवराज ने परिवार को आश्वस्त भी  किया कि बच्चे के इलाज के लिए सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी.

 

बच्चे के दिल में छेद
सीएम ने जब परिवार से बात की तो पता चला कि बच्चे के दिल में छेद है. दरअसल बच्चे के पिता मुकेश पटेल सागर के केसली तहसील के सहजुर गांव के निवासी है और  पेशे से मजदूर है. वे बच्चे का इलाज करवाने में सक्षम नहीं है. इसलिए जब उन्होंने मुख्यमंत्री से मदद मांगी तो किसी ने उन्हें सीएम शिवराज के पास जानें नहीं दिया , जिसके बाद उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था. इसलिए उन्होंने अपने बच्चे को सीएम की ओर फेंका. सीएम ने भी तुरंत हमारा हाल जाना और संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए.

 

रीवा के भाईयों की भी मदद करें चुके है सीएम
कुछ दिन पहले पहले सीएम शिवराज रीवा में दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे भाईयों की मदद के लिए भी आगे आए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार को सभी तरह की चिकित्सा सुविधा देने का वादा किया था और संंबंधित अधिकारियों को निर्देश में दिए थे. सीएम ने परिवार से की गई बातचीत को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

Exit mobile version