गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर मिर्जापुर जैसी धमाकेदार फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी आज 46 वर्ष के हो रहे हैं। 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज में जन्मे पंकज ने फिल्मों में ऐसी अदाकारी दिखाई कि अब ओटीटी फिल्मों का हर डायरेक्टर उनके साथ फिल्म करना चाहता है। हालांकि, एक्टिंग दाैरान गाली बकने को लेकर पंकज ने कुछ ऐसा कहा है जिससे उनके फैंस हैरान हैं।
क्या फिल्मों में गाली नहीं देंगे पंकज त्रिपाठी?
पंकज त्रिपाठी ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा है कि वे अपनी फिल्मों में अब गाली नहीं देंगे। यह सुनकर उनके फैंस हैरान हैं। दरअसल, गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर मिर्जापुर तक में सीन की डिमांड पर वे जिस अंदाज में गाली देते थे, उससे फिल्म बेहद नेचुरल लगती थी। लेकिन अब ऐसा शायद ही हो।
गालियां पसंद नहीं करते पंकज
पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे अपनी फिल्मों में खराब भाषा का इस्तेमाल करने से बचना चाहते हैं। वे ऐसी भाषा का सपोर्ट नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा था कि मेरे जो भी कैरेक्टर होंगे उनमें अगर गाली देना बेहद जरूरी हुआ, तब मैं उसे क्रिएटिव तौर पर देखूंगा।
सीन की डिमांड पर ऐसा करता हूं
साल 2020 में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा था कि वो फिल्मों में गाली देने का समर्थन नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि- हम एक्टर्स फिल्मी पर्दे पर गाली देते हैं, तो वो सिचुएशन की डिमांड होती है। मैं बेवजह गाली देने जैसी किसी भी चीज का समर्थन नहीं करता हूं। आज पंकज बॉलीवुड के डिमांडिंग एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनका जलवा कायम है। आजकल पंकज मिर्जापुर-3 में व्यस्त हैं।
मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…