देशभर में हिन्दू-मुस्लिम के बीच चल रहे तनाव के बीच केरल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक मस्जिद में हिंदू लड़के और लड़की की शादी एक पूरे हिंदू रीति रिवाज से एक पंडित कराई गई. खास बात यह है कि मस्जिद में हिंदू शादी का किसी ने विरोध नही किया, बल्कि मस्जिद कमेटी ने सहायता की.
मिली जानकारी के अनुसार केरल के आलापुड़ा जिले की एक मस्जिद में एक पंडित द्वारा हिंदू लड़के और लड़की की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज से कराई गई. शादी में हिंदुओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया. शादी में मेहमानों को दावत में शाकाहारी भोजन परोसा गया. इतना ही नहीं मुस्लिम जमात कमेटी ने दुल्हन को उपहार मे दो लाख रूपये और सोने के जेवर दिए.
बताया जा रहा है कि दुल्हन के पिता की मौत दो साल पहले हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार की माली हालत कुछ ठीक नही थी. दुल्हन की मां ने लड़की की शादी के लिए पैसे का इंतजाम करने की कोशिश की लेकिन हो न सकी, जिसके बाद दुल्हन की मां ने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी तो, मस्जिद कमेटी ने लड़की की शादी कराने का फैसला किया