खत्म हुआ इंतज़ार… अनाउंस हुई पंचायत 4 की रिलीज डेट
पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 का ऐलान कर दिया है. ये सीरीज 2020 में शुरू हुई थी. अब इस सीरीज के पांच साल पूरे हो गए हैं. इस खुशी में मेकर्स ने फैंस को चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.2 जुलाई से पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. एक बार फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा
पंचायत सीरीज का चौथा सीजन
से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार मेकर्स ने पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का आधिकारिक एलान कर दिया है। पंचायत 4 अमेजन प्राइम पर 2 जुलाई 2025 को स्ट्रीम होगी। अगर आप भी प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लोकप्रिय टीवीएफ सीरीज पंचायत आज 5 साल की हो गई। इस शो का प्रीमियर 3 अप्रैल, 2020 को प्राइम वीडियो पर हुआ था। चौथी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसक खुश हो सकते हैं क्योंकि निर्माताओं ने शो की पांचवीं सालगिरह पर आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 2 जुलाई, 2025 को होने वाला है। लोकप्रिय सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार शामिल हैं।…