यूपी बीजेपी के इस नेता के घर आएगी पाकिस्तानी बहू…ऑनलाइन निकाह कबूल…अब वीजा का इंतजार
यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता के घर अब पाकिस्तान से बहू आने वाली है। बस वीजा मिलने का इंतजार है। हालांकि ऑनलाइन निकाह के बाद यह तो पक्का हो गया है कि बीजेपी नेता की बड़ी बहू पाकिस्तानी होगी। बीजेपी नेता ने एक साल पहले अपने बेटे का रिश्ता पाकिस्तान में तय कर दिया था। हालांकि लड़की को वीजा न मिलने के चलते निकाह में बाधा आ खड़ी हुई थी। ऐसे में दोनों ही पक्षों की रजामंदी के बाद ऑनलाइन निकाह कराया गया।
जौनपुर के बीजेपी नेता की पाकिस्तानी बहु
बीजेपी नेता के बेटे का निकाह पाकिस्तान की अंदलीप जहरा
वीजा न मिलने से हुई शादी में देरी
दोनों देशों के मौलानाओं ने कराया ऑनलाइन निकाह
बारात मे सैकड़ों की संख्या बाराती बन कर पहुंचे थे। वही पाकिस्तान स्थित लाहौर शहर में भी दुल्हन के घर लोग शादी मे इकठ्ठा हुए थे। दोनों के निकाह के बाद अब दुल्हन को पाकिस्तान से वीजा मिलने के बाद विदाई होगी। जिसका दूल्हे राजा को इंतजार हैं।
एक साल पहले की थी सगाई
बता दें जौनपुर स्थित मखदूमशाह अढहन निवासी और बीजेपी सभासद तहसीन शाहिद ने एक साल पहले अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाली अंदलीप ज़हरा से तय की थी। शादी करने के लिए उच्चायुक्त में अंदलीप ने वीजा के लिए अप्लाई कर दिया। लेकिन जैसे-जैसे शादी की तारीख करीब आती गई, उनकी बेचैनी बढ़ती गई, क्योंकि वीजा नहीं जारी हो सका था।
इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की माँ की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। ऐसी स्थिति में बीजेपी नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर अपने समधी से बात कर ऑनलाइन शादी कराने का फैसला किया। आखिरकार जुमे की रात जौनपुर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ों बारातियों को लेकर पहुंचे। जहां टीवी स्क्रीन पर सभी मेहमानों के सामने ऑनलाइन निकाह कबूल किया गया।