फिर सुर्खियों में पाकिस्तानी बहू सीमा हैदर…नए साल में से पहले सीमा और सचिन ने दी ये बड़ी खुशखबरी…

Pakistani daughter in law Seema Haider again in the headlines Before the new year Seema and Sachin gave this great news

लंबे वक्त से सुर्खियों से दूर रहने वाली पाकिस्तानी बहू सीमा हैदर Seema Haider एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। सीमा ने बड़ा धमाका कर दिया है। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को साथ लेकर यूपी के ग्रेटर नोएडा आईं सीमा अब एक बार फिर से पांचवीं बार गर्भवती हो गई है। वह अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार सीमा को 7 माह का गर्भ है। सीमा और सचिन दोनों ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी किट का वीडियो भी शेयर किया है।, जिसमें यह जानकारी दी गई है।

बता दें पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को लेकर पहले भी कई चर्चा उठ चुकी है, लेकिन इस बार जिस तरह से प्रेग्नेंसी किट और बेबी बंप शो किया जा रहा है उससे लगता है खबर एकदम पक्की है। सीमा हैदर और सचिन मीणा ने इस वीडियो को बाकायदा सबूतों के साथ शेयर करते हुए खुलासा किया है। सीमा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही नए साल पर वह मां बनने जा रही हैं। सीमा पहले ही चार बच्चों की मां हैं और वह पाकिस्तान से भागकर यहां आई थी।

बेबी बंप और प्रेग्नेंसी किट को दिखाते हुए इस बार सीमा हैदर ने वाकई मां बनने का सबूत देकर इसे पुख्ता कर दिया है। उसने बताया कि पिछले कुछ महीने से वे दोनों प्रेग्नेंसी का खुलासा नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उन्हे डर था कि कहीं बुरी नजर न लग जाए, क्योंकि इस तरह बुरी नजर वाले भी कई लोग हैं। सचिन ने कहा सीमा की तबीयत प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों थोड़ी खराब रहा करती थी। वह चाहती थी कि सबकुछ ओके हो जाए इसके बाद ही इसकी जानकारी सब लोगों को दी जाए।

सचिन मीणा और सीमा हैदर अब इस खबर को एक वीडियो के जरिए शेयर करते हुउ काफी खुश नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर के पहले से ही चार बच्चें है, जो उसके साथ भारत आए थे। वहीं जमानत पर बाहर चल रहीं सीमा हैदर पर अब भी पुलिस जांच की जारी है। इन दिनों वे नोएडा के रबूपुरा में पति सचिव मीणा के साथ रहती हैं। दूसरी ओर उन्होंने भारतीय राष्ट्रपति के सामने भारत की नागरिकता के लिए याचिका भी लगा रखी है।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version