भारत में इस साल वर्ल्डकप होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी है. ICC भी वर्ल्डकप का शेड्यूल अनाउंस कर चुका है. लोगों को भारत – पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत आने पर अभी भी संशय बना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक के बाद एक नई डिमांड की जा रही है. अब पाकिस्तान के खेल मंत्री ने पाकिस्तान के वर्ल्डकप खेलने पर बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी का कहना है कि भारत एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग को छोड़े वरना पाकिस्तान टीम भारत वर्ल्डकप खेलने नहीं आएगी.
पाकिस्तान के खेल मंत्री का बड़ा बयान
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने इंग्लिश चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान भारत में वर्ल्डकप खेलने नहीं जाएगी, जब तक भारत एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पक खेलने की अपनी मांग को नहीं छोड़ देता है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि ये उनकी निजी राय है , बाकि पाकिस्तान सरकार ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है जो पाकिस्तान के पार्टिसिपेशन की आखिरी रिपोर्ट पीएम शहबाज शरीफ को देगी जिस पर वे अंतिम फैसला लेंगे.
पाकिस्तान सरकार ने बनाई 14 सदस्यीय कमेटी
पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत आने पर फैसला लेने के लिए बिलावल भुट्टों की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इस कमेटी में पाकिस्तान सरकार के मंत्री और दूसरी पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल है जो भारत में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. आखिर में इस कमेटी की रिपोर्ट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेजी जाएगी जो पाकिस्तान के वर्ल्डकप में हिस्सा लेने पर अंतिम फैसला करेंगे.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में कराने का फैसला लिया है. मेजबानी होने के बाद भी एशिया कप की पूरी मेजबानी छीनने से पाकिस्तान नाराज है. बता दें कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान में क्रिकेट टीम को भेजने से साफ इंकार कर दिया था , जिसके बाद एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला लिया गया है. इस नए मॉडल से पाकिस्तान में अब टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच होंगे, बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे।