कम नहीं हो रहीं पाकिस्तान की मुश्किलें,ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे लाहौर में कई धमाके,दहशत में पाकिस्तानी
आज गुरुवार 8 मई को पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके हुए। जिसके बाद लाहौर एयरपोर्ट को तत्काल बंद कर दिया गया है। इन धमाके के चश्मदीद लोगों का दावा है कि ये हमला मिसाइलों से किया गया है। जिसके चलते से कई उड़ाने प्रभावित हुईं हैं। यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक हुए तीन धमाके
- धमाकों के बाद बजने लगा इमरजेंसी सायरन
- धमाकों से दहशत में पाकिस्तान के लोग
भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में दूसरे दिन भी दहशत का माहौल है। इसी दहशत के बीच पाकिस्तान स्थित लाहौर शहर में एक के बाद एक तीन धमाके सुनाई दिए हैं। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने जियो रिपोर्टिंग और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में यह धमाके हुए हैं।
दरअसल पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं। भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक आपरेशन सिंदूर के दूसरे ही दिन गुरुवार को लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके हुए। ये सभी धमाके लाहौर के पुराने एयरपोर्ट के पास हुए हैं। जिसके बाद लाहौर एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई उसको बंद कर दिया गया।
धमाकों के चलते वहां अफरातफरी मच गई है। लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। बता दें एक दिन पूर्व ही भारत की ओर से पाकिस्तान के कई स्थानों पर हवाई हमला किया था। इसके मद्देनजर जंग की आशंकाएं लगातार बढ़ गईं हैं। इस बीच भारत ने भी सीमा पर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।
आसमान में दिखा धुएं का गुब्बार
धमाकों के तुरंत बाद इलाके में सायरन की आवाजें सुनाई देने लगी। जिससे आपात स्थिति की आशंका के चलते हालत और गंभीर हो गई। कहा जा रहा है कि वाल्टन हवाई अड्डे के पास एक ड्रोन देखा गया था। रिपोर्ट की माने तो लाहौर में असकरी पांच के निकट भी दो जोरदार धमाके हुए हैं। इसके साथ ही नौसेना कॉलेज से भी धुआं उठता नजर आया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर यह दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। हालाकि हमला किसने किया और हमले में हताहतों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरों से लग रहा है कि आसपास की इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। चश्मदीदों की माने तो दो से तीन धामाके हुए हैं। वहीं एक चश्मदीद का कहना है ये हमला मिसाइल से किया गया था।
कम नहीं हो रही पाक की मुश्किलें
पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही भारत की ओर से लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। जिससे पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। 22 अप्रैल के बाद से ही पाकिस्तान खौफ में जी रहा था। इस दौरान 6 मई की रात में खौफ चरम पर पहुंच गया। उसकी सबसे खौफनाक रात में बदल गई। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर लांच करते ही पाकिस्तान की नींद उड़ गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में कई हमले किए। 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इन ठिकानों से भारत पर हमले की योजना बनाई जा रही थी। भारत की ओर से किये गये ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के करीब 100 आतंकी मारे गए हैं। जिसके बाद पाक परस्त कई आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है।
हर तरफ से मार झेल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान सेना एक तरफ ओर भारतीय सेना की मार झेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ बलूच में भी BLA ने पाकिस्तान की नाक में दम किया हुआ है। एक दिन पहले बुधवार को BLA ने पाक सेना की एक कार को निशाना बनाया। जिसमें पाकिस्तान के कई सैनिकों के मरने का अंदेशा है।..प्रकाश कुमार पांडेय