भारत में इस साल अक्टूबर- नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्डकप खेला जाना है. आईसीसी ने वर्ल्डकप का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. सारी टीम भारत आने के लिए राजी हो गई है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आने से कतरा ही है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि वे भारत में वनडे विश्व कप-2023 के लिए अपनी क्रिकेट टीम भेजने से पहले सुरक्षा जांच कराएगी. अब कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार जल्द ही अपनी सुरक्षा टीम जांच के लिए भारत भेजेगी. यह टीम उन शहरों की सुरक्षा जांच करेगी जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप मैच होंगे.
नए चेयरमैन के चुनाव के बाद होगी जांच
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार , ईद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में खाली पड़े चैयरमैन पद के लिए चुनाव हो सकते हैं. इन चुनावों में जका अशरफ का नया चैयरमैन बनना लगभग तय माना जा रहा है. जैसा ही बोर्ड को नया चैयरमैन मिलेगा, बोर्ड विदेश मंत्रालय से कोऑर्डिनेशन कर जल्द ही सिक्योरिटी टीम भारत भेजेगा.
सुरक्षा टीम के साथ पीसीबी के सदस्य भी आएंगे भारत
सुरक्षा टीम के साथ भारत पीसीबी के सदस्य भी आएंगे. वे यहां देखेंगे कि पाकिस्तान में जिन शहरों में मैच होंगे, वहां सुरक्षा व्यवस्था और बाकी प्रबंधन कितना अच्छा है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप में अपना पहला मैच क्वालीफायर-1 टीम के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी. टीम 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेलेगी. इसके बाकी मैच 3 अन्य शहरों में होंगे. इनमें बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं. अगर पाकिस्तान की सुरक्षा टीम भारत आती है तो वह इन शहरों की सुरक्षा व्यवस्था और यहां के स्टेडियम का प्रबंधन देखेगी.
वेन्यू बदलने की मांग कर सकता है पीसीबी
सूत्रो के अनुसार अगर सुरक्षा टीम को किसी शहर की सुरक्षा में कोई खामी नजर आती है तो पीसीबी अपनी टीम के क्रिकेट मैच का आयोजन स्थल बदलने की मांग करेगा. पीसीबी सुरक्षा जांच की रिपोर्ट आईसीसी और बीसीसीआई को भी भेजेगा. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी. तब दोनों टीमों के बीच मैच पहले धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से आयोजन स्थल बदल दिया गया और मैच फिर कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया.