क्या वनडे वर्ल्डकप खेलने भारत आएगा पाकिस्तान ? पाकिस्तानी सरकार जल्द कर सकती है बड़ा फैसला

भारत में इस साल वनडे वर्ल्डकप होना है.बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. स्टेडियम्स भी मैचों के लिए चुने जा चुके है. अब पब्लिक को सिर्फ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.5 लाख लोगों के बीच भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार है. हालांकि पाकिस्तान वर्ल्डकप में हिस्सा लेगी या नहीं , इस पर कंफर्मेशन आना बाकि है. एशिया कप की मेजबानी पर लंबे समय तक विवाद चला था , जिसके कारण पाकिस्तान भारत आएगा या नहीं इस पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है. अब खबरे आ रही है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपनी टीम के वर्ल्डकप पार्टिसिपेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पाकिस्तान की सरकार द्वारा गुरूवार को इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें उनकी टीम वर्ल्डकप खेलने भारत जाएगी या नहीं इस बात पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा.

 

टूर्नामेंट के शेड्यूल रिलीज में हो रही है देरी
पाकिस्तान के अलावा बाकि टीमे भारत आने के लिए तैयार है. सिर्फ पाकिस्तान के कंफर्मेंशन न मिलने के कारण ICC टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने में देरी कर रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को एक पत्र लिखा है और कहा है कि वे अभी शेड्यूल पर सहमति नहीं जा सकते है. क्योंकि वे भारत खेलने जाएंगे या नहीं इसका फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी. सरकार से अप्रूवल के बाद से शेड्यूल कंफर्म हो पाएगा. बता दें कि बीसीसीआई पिछले दिनो ही वनडे वर्ल्डकप का ड्रॉफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज चुकी है, लेकिन पाकिस्तान के कंफर्मेशन न मिलने के कारण इसे जारी नहीं किया जा सका है.

 

पाकिस्तानी सरकार ने दिया बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिलीज जारी किया है और कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम को वर्चुअल मीटिंग के लिए ऑफिशियल इन्विटेशन भेजा है. यह मीटिंग 4 जुलाई को होनी है जिसमें राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि 4 जुलाई के आस पास पाकिस्तान टीम के वर्ल्डकप में खेलने पर फैसला आ जाएगा

 

वेन्यू बदलवाने की मांग कर रहा PCB
बीसीसीआई के ड्रॉफ्ट शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान के 9 में से 2 मुकाबले चेन्नई और बेंगलुरू में खेले जाएंगे. पाकिस्तान को अपने यह मुकाबले चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने है. पीसीबी ने इन मुकाबलों का वेन्यू चेंज करने की मांग की है. हालांकि खास कारण न होने के कारण ICC ने PCB की इस इच्छा को खारिज कर दिया है.

 

2016 मेंं भी पीसीबी ने खड़ी करी थी परेशानी
भारत में 2016 में टी 20 वर्ल्डकप आयोजित किया गया था. इसी दौरान पाकिस्तान टीम आखिरी बार भारत आई थी. पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने इस वर्ल्डकप में भी वेन्यू चेंज करवाएं थे. 19 मार्च को धर्मशाला में मैच होना था, लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान ने इस मैच का वेन्यू ट्रांसफर कर कोलकाता करा दिया था.

Exit mobile version