Pakistan Economy:पाकिस्तान को आई ‘अकल’, कहा- युद्धों से केवल बेरोजगारी और गरीबी मिली

भूखा पाकिस्तान गिड़गिडाए शाहबाज़ शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की पेशकश की है। शहाबाज शरीफ ने कहा है कि भारतीय लीडरशिप और प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी को मेरा संदेश है कि- आइए मेज पर बैठते हैं और हमारे बीच कश्मीर जैसे मसलों पर समझदारी से बात करते हैं। शाहबाज ने अल अरेबिया न्यूज चैनल के इंटरव्यू में ये कहा।

कश्मीर को लेकर शाहबाज़ के आरोप

शाहबाज़ ने आरोप लगाया कि कश्मीर में हमेशा मानव अधिकारों का उल्लघंन हुआ है। शाहबाज ने कहा कि ये हमारे ऊपर है कि हम आपस में लड़े या शांति से रहे। हांलाकि शाहबाज़ ने इस बात को कबूला कि हम अपना पैसा गोला बारूद में नहीं लगाना चाहते हमें देश से गरीबी मिटानी है।

पाकिस्तान भूखमरी औऱ गरीबी की कगार पर है और ऐसे वक्त देश के प्रधानमंत्री शाहबाज का ये बयान पाकिस्तान की आवाम को भी हैरत में डाल रहा है। क्योंकि  पाकिस्तान में आटे बिजली सभी का संकट है। आटे के लिए लूटपाट हो रही है बिजली संकट ऐसा है कि शादीहाल भी समय की पांबदी में हैं। गरीबी और भूखमरी से लोग मर रहे हैं और प्रधानमंत्री शाहबाज को कश्मीर पर बातचीत की पड़ी है।

शाहबाज के बायनों से जनता हैरत में

शाहबाज के बायनों से तो लगता है कि वो अपने देश की जनता को रोटी देने में उनकी कोई दिलच्सपी नहीं है बल्कि वो आज भी भारत को कमतर साबित करने में भरोसा रखते है। बहरहाल इस बीच पाकिस्तान का मीडिया खुलकर भारत का साथ दे रहा है वो भारत को एक शक्तिशाली देश मानता है साथ ही वो भारत की विदेशी कूटनीति का कायल है जिसमें रूस और यूक्रेन दोनों उसके रिश्ते एक समान हैं।

 

 

Exit mobile version