सीमा पार से पाकिस्तान की ना’पाक’हरकत…जैसलमेर में पाक का बड़ा हमला किया ना काम
पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान खौफ में है। वह लगातार ड्रोन से हमले कर रहा है। 7 और 8 मई की दरमियानी रात राजस्थान के तीन सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। हालांकि भारत की ओर से एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया।
जैसलमेर शहरा कराया खाली
जैसलमेर में पाक की बड़ी साजिश नाकाम
भारत पाकिस्तान के बीच भारी गोलाबारी
पूंछ और राजौरी में हो रही गोलाबारी
जम्मू में भी पाक की मिसाइल को किया नाकाम
पाकिस्तान ने जम्मू पर दागी 8 मिसाइलें
जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नाकाम
पुंछ के साथ ही उधमपुर में ब्लैकआउट
उधमपुर में भी सुनाई दी धमाके की आवाज
बीकानेर में किया ब्लैकआउट
जैसलमेर में भारी शेलिंग का मिला इनपुट
राजस्थान के बीकानेर में किया गया ब्लैक आउट
जैसलमेर में सरहद के पास भारी शेलिंग
भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के नाल बीकानेर, उत्तरलाई बाड़मेर के साथ फलोदी एयरबैस पर मिसाइल अटैक किया था। पाक के इन हमलों को भारत की ओर से एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नेस्तानाबूत कर दिया।
वहीं दूसरे दिन भी पाकिस्तान की ओर से राजस्थान से लगी भारतीय सीमा पर ड्रोन से हमला किया।
हालांकि भारतीय सेना की ओर से पहले ही सीमाओं पर S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम तैनात कर दी गई है। जैसे ही मिसाइल से हमला किया गया। इस सिस्टम को एक्टिव करते ही मिसाइल धराशाही कर दी गई। इधर, एहतियातन पाली के जवाई डैम पर प्रशासन ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की सीमा से सटे जिलों के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की है।
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के नाल बीकानेर, फलोदी, उत्तरलाई बाड़मेर के साथ ही देश के 15 ठिकानों पर मिसाइल से अटैक किया गया था। इन हमलों को नाकाम करने के लिए भारत की ओर से पहले से ही अपना एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 एक्टिवेट कर दिया गय था। जैसे ही पाकिस्तानी मिसाइलें इस सिस्टम के रडार पर आईं, सिस्टम ने उन मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इस तरह पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान एलओसी पर लगातार हेवी फायरिंग कर रहा है। गुरुवार को भी पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोले और मोर्टार दागे गए। हालांकि इसमें कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। अधिकांश लोग सीमावर्ती क्षेत्र को खाली कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं।