हरियाणा में कांग्रेस की हार पर हाहाकार…राहुल गांधी ने बगैर हुड्डा और शैलजा का नाम लिये कही ये बड़ी बात…

हरियाणा में कांग्रेस की हार पर हाहाकार…राहुल गांधी ने बगैर हुड्डा और शैलजा का नाम लिये कही ये बड़ी बात…

हरियाणा विधानसभा चुनाव हार के बाद कांग्रेस ने समीक्षा बैठक रखी थी। इस मीटिंग में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। ऐसे में क्या हुआ इस मीटिंग में जानेंगे सब कुछ। हरियाणा हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा मीटिंग बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास में हुई। इस मीटिंग में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को बुलाया गया था। मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद रहे लेकिन इस मीटिंग में कुछ खास बातें निकल कर सामने नहीं आ सकी।

कांग्रेस की हार…हार की समीक्षा!
खरगे के आवास पर समीक्षा समीक्षा बेनतीजा!
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी करेगी समीक्षा
कमेटी के सदस्यों पर नहीं हुई चर्चा

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद,समीक्षा बैठक हुई। करीब आधे घंटे चली मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हार के कारणों को जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जा रही है जो हरियाणा में आकर नेताओं से चर्चा करके रिपोर्ट हाईकमान को सौपेंगी। कमेटी में कौन-कौन चेहरे शामिल किए गए हैं। अभी उनके नामों पर चर्चा नहीं हो पाई है।

हरियाणा में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। राज्य की 37 सीटों पर ही कांग्रेस जीत दर्ज कर सकी। इस तरह सत्ता पर काबिज होने का उसका सपना टूट गया। इसके साथ ही इंतजार बढ़ गया। पिछले तीन चुनाव से हरियाणा राज्य के चुनावी जीत का स्वाद नहीं चख पाई है।

हुड्डा-सैलजा का नाम लिए बगैर राहुल ने लगा दी क्लास
कहा— पार्टी नहीं नेताओं ने देखा अपना हित
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर हाहाकार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार के कारणों को तलाशने में जुटी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर बैठक की गई। जिसमें राहुल गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा का बिना नाम लिये बड़ी बात कही। राहुल ने साफतौर पर यह कहा कि नेताओं ने पार्टी के स्थान पर अपना अपना हित देखा। सूत्र बताते हैं कि बैठक में राहुल ने कहा कि हरियाणा के नेताओ का इंटरेस्ट ऊपर रहा जबकि पार्टी का इंटरेस्ट उससे नीचे था। हालांकि राहुल गांधी ने इस दौरान किसी नेता का नाम नहीं लिया। वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने बाद में कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी ने समीक्षा बैठक की थी। सारे एग्जिट पोल कांग्रेस को जिता रहे थे। कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version