आईपीएल के बाद क्रिकेट फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी , इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फ्री में एशिया कप और वर्ल्ड कप दिखाने का किया फैसला

 

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बड़ा ऐलान करते हुए इस साल होने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप को फ्री में दिखाने का फैसला किया है.बता दें कि जियो सिनेमा ने इस साल का आईपीएल फ्री में दिखाया था . प्लेटफॉर्म को इस फैसले के कारण आईपीएल में रिकॉर्ड व्यूअरशिप भी मिली थी. ऐसे में व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए हॉटस्टार भी यह तरीका अपनाने की सोच रहा है. ऐसे करके डिज्नी+हॉटस्टार मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा से सीधी टक्कर लेने वाला है.

 

यूजर्स को सब्सक्रिप्शन की नहीं पड़ेगी जरूरत
डिज्नी+हॉटस्टार एशिया कप और वर्ल्ड कप में अपनी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए इस फ्री वाले प्लान को लेकर आया है.   मैच देखने के लिए आपको सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ऐप इंस्टॉल करना है.  किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की आपको जरूरत नहीं पड़ने वाली है. प्लेटफॉर्म के इस फैसले से करीब 54 करोड़ यूजर्स को फायदा होने वाला है.

 

सितंबर- अक्टूबर में होगा एशिया कप और वर्ल्डकप
इस साल आईसीसी द्वारा बड़े इवेंट्स प्लान किए गए है. सितंबर के महीने में एशिया कप का आयोजन होना है, वहीं अक्टूबर- नंवबर में वर्ल्डकप का आयोजन हो सकता है. हालांकि अभी दोनों टूर्नामेंट्स का शेड्यूल रिलीज नहीं किया गया है.ऐसे में हॉटस्टार नए यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ने का मौका नहीं छोड़ना चाहता है. लोग डिज्नी हॉटस्टार के ऐप पर सभी मैच फ्री देंख सकेंगे. कंपनी आईपीएल के दौरान जो सब्सक्राईवर प्लेटफॉर्म छोड़ कर चले गए थे, उन्हें भी वापस जोड़ने के लिए यह सुविधा लाई है.

 

जियो सिनेमा को IPL में मिली थी रिकॉर्ड व्यूअरशिप
मुकेश अंबानी के स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म जियो सिनेमा ने पिछले साल आईपीएल के डिजिटल राइट्स रिकॉर्ड अमाउंट में जीते थे. सभी को लगा था कि जियो सिनेमा भी हॉटस्टार की तरह सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आईपीएल दिखाएगा. लेकिन जियो सिनेमा ने दर्शकों को जोड़ने के मकसद से इस साल का आईपीएल फ्री में दिखाया. कंपनी को इस फैसले का फायदा भी मिला और प्लेटफॉर्म ने रिकॉर्ड व्यूअरशिप देखी. बता दें कि जियो सिनेमा ऐप ने आईपीएल फाइनल में 3.2 करोड़ की रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल की थी जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप वाला रिकॉर्ड है.

 

दोनों कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर
जियो सिनेमा के आईपीएल राइट्स खरीदने से पहले हॉटस्टार सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म हुआ करता था. लाखों लोग सब्सक्रिप्शन लेकर यहां पर आईपीएल देखते है. लेकिन इस साल जियो सिनेमा ने हॉटस्टार से आईपीएल के डिजिटल राइट्स छीन लिए और आईपीएल को फ्री में दिखाया. हॉटस्टार को जियो सिनेमा के कारण बहुत नुकसान हुआ और उसने कई सब्सक्राईवर खो दिए. अब अपने सब्सक्राईवर्स वापस रिकवर करने के लिए और जियो सिनेमा को टक्कर देने के लिए हॉटस्टार ने एशिया कप और वर्ल्ड कप फ्री में दिखाने का फैसला लिया है.

Exit mobile version