भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों को नड्डा ने दिए जीत के फॉर्मूले,दिनभर विरोधियों में होती रही चर्चा!

चर्चा के विषयों को लेकर विपक्षी दलों में चलती रही कानाफूसी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने चुनावी रणनीति और चुनाव जीतने के फॉर्मूले दिए। इसको लेकर विपक्षी दलों में दिनभर चर्चा होती रही। और दलों के नेताओं ने ये जानने की कोशिश की कि आखिर इस मीटिंग में क्या क्या हुआ।
नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में हुई इस बैठक में नड्डा के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने पार्टी के महासचिवों के कामकाज की समीक्षा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान केंद्रीय संगठन के अलावा राज्यों के पार्टी संगठन संबंधित फीडबैक भी लिया। बैठक में सह महासचिव संगठन शिव प्रकाश,महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम, अरुण सिंह, विनोद तावड़े, कैलाश विजयवर्गीय, तरुण चुग मुख्य तौर पर मौजूद थे।

चुनावी राज्यों पर चर्चा

जानकारी के अनुसार इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना पर चुनावी दृष्टिकोण से अहम मसलों पर गंभीर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी महासचिवों से कहा कि मंडल और जिला स्तर पर संगठन पदाधिकारियों से सीधा संवाद रखें। इन राज्यों में प्रदेश संगठन पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलर्ट रखें। बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद महासचिवों ने अपने प्रभार से जुड़े राज्यों को लेकर रिपोर्ट बैठक में रखी।सूत्रों ने बताया कि नड्डा ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए अथक प्रयासों के साथ जुटे रहना है। विपक्ष के गठबंधन बनाने के बाद राज्यों में राजनैतिक हालात पर भी अध्यक्ष नड्डा ने फीडबैक लिया।

Exit mobile version