क्या मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है ?

संसद का मानसून सत्र कल तक के लिए स्थिगित

आज गुरुवार से संसद का मानसून सत्र शुरु हो गया है। सत्र में कई ऐसे मुद्दे है जिनको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। उसी में से एक है मणिपुर हिंसा। आज पहले ही दिन शोरगुल और हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही दोपहर 2 बजे स्थिगित करना पड़ी। अब शुक्रवार को प्रात: 11 बजे फिर संसद की कार्यवाही शुरु होगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार विपक्ष की मांग पर मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने को तैयार हो गई है। पीएम मोदी ने पहले ही दिन संसद के बाहर मणिपुर में हुई अमानवीय घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि ऐसी घटनाएं देश के 140 करोड़ लोगों को शर्मिंदा करतीं हैं।

निर्वस्त्र कर महिलाओं को घुमाने का मामला

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पूरे देश में नाराजगी है। विपक्ष भी इस मुद्दे पर हमलावर है। और बार बार आरोप लगा रहा है कि पीएम मोदी को इस मसले पर पूरी तरह से बोलना चाहिए। पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी चिंताजनक थी और हम में से कोई भी इसे नहीं समझ पाया। हमें खुशी है कि आखिरकार प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। लेकिन संसद में इस पर चर्चा करने का सरकार को हमें मौका देना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा विपक्ष राजनीति कर रहा है

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दलों पर जबरियां राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा पर इस तरह की राजनीति नहीं होना चाहिए। हम मणिपुर पर चर्चा करने को तैयार हैं लेकिन विपक्ष चर्चा से भागने की कोशिश कर रहा है। विपक्षी राज्यों में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं लेकिन विपक्ष इस तरह की घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए है।

कार्यवाही चलने देना नहीं चाहता विपक्ष

इसी तरह केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी विपक्ष पर हमला बोला है। गोयल ने कहा ​है कि विपक्ष की भूमिका देखकर लगता है कि संसद की कार्यवाही चलने देना नहीं चाहता। इस भाव से विपक्ष हंगामा पर ज्यादा ध्यान दे रहा है वजाय सरकार की बात सनने के।

Exit mobile version