बढ़ते कर्ज को लेकर MP की विधानसभा में विपक्ष का हंगामा…कटोरा लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात…!

Opposition creates ruckus in MP assembly over rising debt

बढ़ते कर्ज को लेकर एमपी की विधानसभा में विपक्ष का हंगामा…कटोरा लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने दूसरे दिन भी जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के विधानसभा घेराव के ऐलान के दूसरे दिन फिऱ प्रदेश कांग्रेस का आनोख प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां एक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपने हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा परिवर में नजर आए। इस दौरान कांग्रेस के कई विधायक के हाथ में कटोरा था।

International Forest Fair Bhopal 2024 17th to 23rd December
भोपाल के लाल परेड मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय वन मेला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा की भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है और अब भी कटोरा लेकर भीख मांग रही है। आज मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन, विधायक दल के नेताओं के साथ मध्य प्रदेश सरकार ने लगातार कर्ज लेने के खिलाफ हाथ में कटोरा लेकर विरोध दर्ज कराया।

बीजेपी का आरोप-नंबर बढ़ाने कांग्रेसी कर रहे प्रदर्शन

बता दें विधानसभा में कांग्रेस ने कर्ज को लेकर प्रदर्शन किया, जिससे सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने कहा सरकार नियमों के अनुसार कर्ज ले रही है। भाजपा की सरकार में वित्तीय प्रबंधन बेहतर हुआ है। कांग्रेस के श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर विधायक ने कहा विधानसभा सदन में उत्तर दिया जाएगा। दरअसल कांग्रेस के नेता आलाकमान के सामने नम्बर बढाने प्रदर्शन करते हैं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version