ऑपरेशन सिंदूर….! पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख बहा रहे आतंकियों की मौत पर आंसू…ताबूत में कौन था जिसे पाकिस्तान के झंडे में लपेटकर दफनाया

ऑपरेशन सिंदूर….! पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख बहा रहे आतंकियों की मौत पर आंसू…ताबूत में कौन था जिसे पाकिस्तान के झंडे में लपेटकर दफनाया

भारतीय सेना ने पाकिस्तान, पाकिस्तान परस्त आतंकवादियोंं के ठिकानों पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। पाकिस्तान अब दहशत में है। भारतीय सेना के हमले में मारे गए कई आतंकी पाकिस्तान और उसकी सरकार के लिए खास थे, तभी तो उनके मारे जाने पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख की ओर से ताबूत पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया। इतना ही नहीं जब मारे गए आतंकियों सुपर्दे खाक किया जा रहा जा रहा था, उस समय पाकिस्तान सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिन ताबूत को कब्रिस्ताान लाया जा रहा था उस समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, तो इन ताबूत में कौन सा ऐसा बड़ा आतंकी सोया हुआ था, जिसके लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख आंसू बहा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरत एक पोस्ट में दावा किया गया है कि इन आतंकियों के जनाजे में आंसू बहाने के लिए पाकिस्तानी सेना भी शामिल हुई। इस जनाजे में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रऊफ के भी मौजूद रहने की बातें कही जा रही हैं। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारी हाथ बांधे सिर झुकाए नजर आए।

आतंकी अजहर मसूद का पूरा कुनबा हो गया खत्म

दरअसल भारत के हमले में आईएसआई की ओर से समर्थित लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन जैसे पाक परस्त और भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों के सभी अड्डे मिसाइल अटैक में तबाह हो गए हैं। भारत की ओर से की गई सटीक और योजनाबद्ध वायुसेना की कार्रवाई ने आतंक के सबसे बड़े नामों में शुमार मसूद अजहर को भी झकझोर दिया है। बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर भारतीय बमबारी हुई, तो मसूद अजहर के दो बेटे, उसकी बहन, भांजे-भतीजे और परिवार के कुल 14 लोग मारे गए हैं। प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version