खुली पोल,इसलिए बृजभूषण सिंह को बचा रही है भाजपा

भाजपा के सांसद ने बताया निर्दोष

दिल्ली के जंतर मंतर पर कई दिनों से महिला पहलवानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। उनकी मांग है कि यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो और उन्हे सख्त सजा मिले। मांग पूरी होना तो दूर की बात है उल्टा दिल्ली पुलिस की बदसलूकी का उन्हे शिकार होना पड़ा। इतना सब होने के बाद भी भाजपा ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर चुप्पी साध रखी है। आइए जानते हैं इसकी मूल वजह…

भाजपा के सांसद ने बताया निर्दोष

महिला पहलवानों के मामले में कई राजनैतिक उतर उनके समर्थन में उतरे है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह को निर्दोष बता रहे हैं। यूपी निकाय चुनाव के लिए बस्ती में प्रचार करने पहुंचे निषाद से जब महिला पहलवानों के आरोपों को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बिना किसी झिझक के साफ कह दिया है कि सांसद बृजभूषण सिंह निर्दोष हैं और उन्हे राजनैतिक कारणों से जबरियां फंसाया जा रहा है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

महिला पहलवानों को मिला बड़ा समर्थन

एक तरफ भाजपा बृजभूषण सिंह को बचाव कर रही है वहीं दूसरी तरफ म​हिला पहलवानों को बड़ा समर्थन मिल रहा है। आने वाले दिनों में ये समर्थन कहीं भाजपा की दिक्कत न बढ़ा दे ऐसी आशंकाएं भी व्यक्त की जाने लगीं हैं। वाराणसी में भी शनिवार को आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बृृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिन महिला पहलवानों ने देश के लिए मैडल जीते हैं आज उन्ही को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरना देना पड़ रहा है। अध्यक्ष के खिलाफ इतने सारे प्रमाण होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना अपने आप में बड़ा सवाल है। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर का कहना है कि जब राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के साथ इस तरह की स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में महिला खिलाड़ियों की क्या स्थिति होगी।इस मौके पर अनीता, आशा,सोनी, मधुबाला,शमबानो, विद्या,पंचमुखी, आशिष, श्याम सुन्दर, विजय,सुनील,सुरेश,मनीष, शिवकुमार, सरोज, मैनब, बेबी,सीमा, मंजीता,चंद्रकला,सुनील,मनीष,प्रियंका प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Exit mobile version