कोन है ललित मोदी।
मशहूर कलाकार सुस्मिता सेन इन दिनों ब्स्सनेसमें ललित मोदी को डेट कर रही है। आइये आज हम आपको बताते है की आखिर कोन है ललित मोदी। ललित मोदी का पूरा नाम ललित कुमार मोदी है। जिनका जन्म 29 नवम्बर 1963 दिल्ली में हुआ था। वह इंडियन प्रीमियर लीग ,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ,पंजाब क्रिकेट असोसिएशन और मोदी इंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट रह चुके है। ललित मोदी गोडफ्रे फिलिप इंडिया के कार्यकारी निर्देशक भी है।
ललित मोदी का एक तरफाप्यार
ललित मोदी जब विदेश में पढ़ाई करने के लिए गए तो वह उनकी बात चित उनकी माँ की सहेली से हुई। वे मीनल से एक तरफ़ा प्यार करने लगे थे। अक्सर दोनों की मुलाकाते होती रहती थी। लेकिन शुरुआत में ललित ने अपनी फीलिंग्स के बारे में नहीं बताया। जब मीनल की शादी तय हो गई तब ठीक पहले ललित ने मीनल को अपनी भावनाओ के बारे में बताया। प्रपोजल सुनने के बाद मीनल ने ललित से बात चित भी बंद कर दी था। उन्होंने नाइजीरियाई के मूल व्यापारी जैक सागरानी से शादी करी थी। रिश्तो में खटास के कारण दोनों को अलग होना पड़ा। तलाख के बाद भी ललित ने मीनल का पीछा नहीं छोड़ा और दोनों के बिच नजदीकियां बढ़ने लगी। और 1991 में दोनों में परिवार की सहमति से शादी की। और साल 2018 में मीनल की मित्यु हो गई।
IPL के फाउंडर है ललित मोदी।
ललित मोदी का नाम 2007 में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। क्युकी उन्होंने उस समय दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लिंक की खोज करि थी दरअसल इनदिन प्रीमियर लीग ललित मोदी का ही आईडिया है। जो की आज के समय में सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक माना जाता है। कई लोगो के खिलाफ होने के बावजूत बीसीसीआई के सामने ललित ने IPL का प्रस्ताव रखा और आपने दम पर 2008 में IPL को शुरू करवाया।
ललित को किया IPL से बैन
IPL के पहले दो सीजन काफी अच्छे रहे। 2010 में IPL में दो नए टीम आई कोच्चि और पुणे वारियर्स लीग का हिस्सा बानी। तभी IPL गवर्नर ललित मोदी के नेतृत्व में कोच्चि टीम को खरीदने के टेंडर में काफी गड़बड़ी मिली। जिसके चलते ललित को BCCI की तरफ से पद से हटते हुए बैन कर दिया गया।
IPL की सुर्खियों के बाद ईडी की तरफ से ललित को भारत लाने की कई कोशिश की है। जिसके बाद सुस्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप को लेकर एक बार ललित मोदी सुर्खियों में आगए।