MahaKumbh Fire : महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग…हरिहरानंद शिविर में लगी आग से फैली अफरा-तफरी…

Once again a massive fire broke out in Prayagraj Mahakumbh

प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ के सेक्टर-18 में यह आग भड़की है। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए प्रयागराज मेला प्रशासन की ओर से तत्काल फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं।

प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद शिविर में भीषण आग लगी है। फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है। अब तक आगजनी में कोई जनहानि की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। फायर विभाग की तत्परता से आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि शिविर में रखा सामान आग में जलकर राख हो गया। मेला प्रशासन और पुलिसकर्मी भी लगातार लाउडस्पीकर से आग पर काबू पाने की घोषणा करते सुनाई दे रहे हैं।

बता दें इससे पहले 30 जनवरी को भी महाकुंभ के सेक्टर-22 में स्थित शिविर में आग लगी थी। उस समय आग चपेट में कई पंडाल आए थे। शिविर के करीब 15 टेंट जलकर राख हो गए थे। तब समय रहते फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। वहीं इससे पहले 19 जनवरी को भी महाकुंभ में भीषण आग की वजह से 18 शिविर राख हो गए थे। हालांकि उस दौरान भी किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी। बता दें फायर विभाग की तत्परता के चलते अबतक महाकुंभ में हुए तीन अग्निकांड में किसी भी तरह की जनहानि की कोई घटना सामने नहीं आई है।

Exit mobile version