ऑपरेशन सिंदूर….बिहार के इस जिले में नवजात बेटी का नाम रखा सिंदूरी…जानें क्या हैं सिंदूरी का ऑपरेशन सिंदूर से कनेक्शन…!

Operation Sindoor In this district of Bihar the newborn girl sindoor is not kept

ऑपरेशन सिंदूर….बिहार के इस जिले में नवजात बेटी का नाम रखा सिंदूरी…जानें क्या हैं सिंदूरी का ऑपरेशन सिंदूर से कनेक्शन…!

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दिन बिहार में जन्मीं बेटी का नाम माता पिता ने ‘सिंदूरी’ रखा है। इतना ही नहीं परिजन कह रहे हैं कि वे अपनी बेटी को सेना का अफसर बनायेंगे। बता दें कटिहार में एक नवजात कन्या का नाम “सिंदूरी” रखा गया है। यह पाकिस्तान के खिलाफ हुए सेना के ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रखा गया है। बिहार में इस बेटी का जन्म उसी दिन हुआ था जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था।

परिवार ने अब अपनी इस बेटी को देश सेवा के लिए सेना में अफसर बनाने का सपना देखा है। भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर” का शोरगुल अब सोशल मीडिया से लेकर आमजन तक गूंज रहा है। देश में हर तरफ ऑपरेशन सिंदूर की ही चर्चा हो रही है। देशप्रेम की इसी भावना से ने कटिहार में एक अनोखा मामला सामने ला दिया है। यहां एक बेटी का जन्म होने पर उसके माता पिता ने उसका नाम ही सिंदूरी रख दिया।

परिजनों की माने तो जिस दिन सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उसी दिन उनकी बेटी ने जन्म लिया है। अब वे अपनी इस बेटी को सेना का अफसर बनाने का सपना देख रहे है। वे कहते हैं अपनी बेटी को देश की सेवा के लिए सेना में अफसर बनाएंगे। जानकारी के अनुसार बिहार के कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी मंडल ने अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूरी रखा है।

भारत की सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की। इस अभियान को सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर को सेना ने अंजाम दिया है उसी दिन संतोष मंडल की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। परिवार के लिए यह पल इतना खास था कि उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को याद रखने के लिए बेटी के नाम से इससे जोड़ दिया, और सिंदूरी नाम रखा दिया।

Exit mobile version