‘रिमझिम गिरे सावन’ हुआ रिक्रिएट, आनंद मंहिद्रा ने की तारीफ, जानें कौन है ये वायरल कलाकार

बॉलीवुड के कई ऐसे  पुराने गाने  है , जिन्हें आज भी गुनगुनाया जाता है. खासकर मानसून और बारिश के गानों की बात की कुछ और ही है. ऐसे ही एक गाना है 1979 की मंजिल फिल्म का रिमझिम गिरे सावन. यह गाना मानसून के सीजन में अलग ही फील देता है. इन दिनों यह गाना फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अभिताभ बच्चन के रिमझिम गिरे सावन गाने को रीक्रिएट करते नजर आ रहे है. वीडियो में डांस करते दिख रहे इस कपल का नाम शैलेश ईमानदार और वंदना ईमानदार है. दोनों ने अपने वीडियो में अभिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी का किरदार निभाया है. कपल के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

 

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
बुजुर्ग दंपति के इस प्यारे से वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है. महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने बूढ़े कपल का वीडियो शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘ इसका वायरल होना तो बनता था, इस बुजुर्ग दंपति ने जिस तरह रिमझिम गिरे सावन गाने को  रिक्रिएट किया है , मैं इसकी तारीफ करता हूं. इस उम्र में आप अपनी सोच के जरिए अपनी जिंदगी को जितना चाहे उतना खूबसूरत मना सकते है. बता दें कि बूढ़े कपल के इस रोमांटिक वीडियो पर अभी तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

 

लोगों की पुराने यादे हो गई ताजा
रिमझिम गिरे सावन अभिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माया गया एक ऑइकोनिक गाना है. किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज वाले इस गाने के नए रिक्रिएशन की सभी तारीफ कर रहे हैं. बुजुर्ग दंपति द्वारा बनाएं गए इस रिक्रिएशन से लोगों की पुराने यादे ताजा भी हो गई है. शैलेश ईमानदार और उनकी पत्नी वंदना ईमानदार के इस वीडियो का लोग भरपूर आनंद लें रहे हैं,

Exit mobile version