ODI वर्ल्डकप के वेन्यू पर मचा बवाल , बीसीसीआई ने इंदौर सहित इन पांच मैदानों से वर्ल्डकप मैचों की छीनी मेजबानी

भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच इस साल वनडे वर्ल्डकप का आयोजन होना है. आईसीसी कुछ दिन पहले इसके शेड्यूल का अनाउंसमेंट भी कर चुका है. बीसीसीआई वर्ल्डकप की तैयारियों में जुट गई है. बोर्ड द्वारा विश्व कप के मैचों के लिए हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता को चुना गया है.चुने गए मैदानों के रिडेवलेपमेंट का काम भी शुरू हो हो चुका है. लेकिन वर्ल्डकप मैचों की मेजबानी न मिलने पर कई बड़े क्रिकेट एसोसिएशन्स नाराज बताएं जा रहे हैं. एसोसिएशन्स की इस लड़ाई में नेताओं ने भी एंट्री लें ली है. बता दें कि मोहाली, इंदौर, राजकोट, रांची और नागपुर को एक भी मैच नहीं मिला है. वहीं अहमदाबाद , धर्मशाला जैसे मैदान वर्ल्डकप के पांच पांच मैच होस्ट करने वाले हैं.

 

नेताओं ने जताई नाराजगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरूवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने एक भी मैच की मेजबानी न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. थरूर का कहना है कि इतने मैचों में एक मैच तिरूवनंतपुरम के सुंदर स्टेडियम को किया जा सकता था. उन्होंने कहा है कि अहमदाबाद क्रिकेट की नई राजधानी बनते जा रहा है. वहीं पंजाब के खेलमंत्री का कहना है कि मोहाली को वर्ल्डकप की मेजबानी के लिए न चुनना राजनीति से प्रेरित है. हम मोहाली के न चुने जाने का मुद्दा बीसीसीआई के सामने उठाएंगे. नेताओं के अलावा बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी झेलने पड़ रही है. कई यूजर्स ने अहमदाबाद को ज्यादा मैच दिए जाने पर भी बीसीसीआई पर सवाल उठाएं हैं.

 

अहमदाबाद में ही शुरू और खत्म होगा टूर्नामेंट
वर्ल्डकप की शुरूआत पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी. वहीं 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही 15 अक्टूबर को भारत – पाकिस्तान मुकाबला भी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है. अहमदाबाद को इतने मैच देने के कारण बीसीसीआई को स्टेट एसोसिएशन्स की भी नाराजगी झेलनी पड़ रही है.

Exit mobile version