वन डे वर्ल्ड कप 2023: ऐसे मिली कंगारु टीम को जीत,मैक्सवेल ने दिखाया ये जज्बा

भारत की धरती पर खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने खेल के साथ अपनी जीवटता का भी परिचय दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर ग्लेन मैक्सवेल ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

वन डे वर्ल्ड कप-2023

ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पारी में दस छक्के और इक्कीस चौके लगाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा ग्लेने और उनकी टीम ने कई धांसू रिकॉर्ड बना डाले। मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी।

अफगानिस्तान ने दिया था 292 रनों का टारगेट

अफगानिस्तानने 292 रनों का टारगेट दिया था। जिसे आस्ट्रेलिया की कंगारू टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ मैच में दो बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं। वानखेड़े स्टेडियम का क्षेत्र बहुत छोटा है लेकिन यह अब तक का वनडे मैच में सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ है। इसके साथ ही विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का हाइएस्ट चेज भी है। इस मुकाबले में उसके स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने लंबी और नाबाद पारी खेलते हुए 128 गेंदों पर 201 रन बनाकर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

मैक्सवेल ने तोड़ा कपिल देव का 1983 में बना रिकॉर्ड

मैक्सवेल ने कपिल देव का 1983 में बनाया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हालांकि इस मैच के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की थी। साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी उन्हें लगी। लेकिन लंगड़ाते लंगडाते ग्लेन मैक्सवेल ने पूरा मैच खेल लिया,वे दर्द सहते रहे लेकिन मैदान से बाहर नहीं गए। और उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस तरह उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है।

Exit mobile version