न्यायधानी में नमो,कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे पीएम मोदी,फूकेंगे चुनावी बिगुल

Namo in Nyayadhani

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावी सरगर्मी चरम पर है। पीएम नरेंद्र मोदी एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पीएम आज शनिवार को यहां बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। उनका मनोबल बढ़ाएंगे। बता दें पीएम मोदी का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इसके बाद 3 अक्टूबर को वे जगदपुर में फिर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। बीजेपी ने न्यायधानी बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम का नाम परिवर्तन महासंकल्प रैली रखकर कार्यकर्ताओं में जोश करने का काम किया किया है। बीजेपी पीएम मोदी की इस रैली को चुनाव से पहले ऐतिहासिक बनाने में लगी है।

दौरे से पहले BJP की मैराथन बैठक

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले बीजेपी ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है। पिछले 20 दिनों में 90 विधानसभा सीटों से होकर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा गुजरी। इस यात्रा का बिलासपुर में समापन होने वाला है। इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है। बीते 16 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार छत्तीसगढ़ आयेंगे…उनके इस दौरे को सियासी नज़र से काफी खास माना जा रहा है। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के एक दिन पहले पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रायपुर में पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक की। 6 घंटे तक चली मैराथन बैठक में पीएम मोदी के दौरे को तैयारियों की समीक्षा की गई थी। प्रधानमंत्री के बिलासपुर में होने वाले इस दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम होगा उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री को लेकर लोगों में काफी उत्साह है भीगते बारिश में भी लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आते हैं।

कांग्रेस के निशाने पर पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री के दौरे पर कांग्रेस सरकार शुरू से ही आलोचना करती आई है, परिवर्तन यात्रा के समापन में आ रहे पीएम के दौरे पर नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी का स्वागत है लेकिन वह हमेशा झूठी बातें करके जाते हैं। उन्होंने केंद्रीय राशि को लेकर तंज कसे हुए कहा है की आ रहे हैं तो केंद्रीय राशि जो छत्तीसगढ़ के लिए मिलते हैं वह लेकर आए इससे छत्तीसगढ़ की जनता को फायदा होगा।

संभाग की 25 सीटों पर बीजेपी की नजर

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है। जहां आठ जिलों में 25 विधानसभा सीट आती हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से पीछे रह गई थी। इस लिहाज से बीजेपी इस बार बिलासपुर संभाग में अपनी स्थिति बेहतर करने में पूरी ताकत झोंक दी है। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी इसी संभाग से ताललुक रखते हैं। इसलिए बीजेपी के बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है। अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन यात्रा से बिलासपुर को कितना साध पाते हैं।

Exit mobile version