अब ताज पर भी तकरार है। बात ज्ञानवापी मस्जिद की नहीं है।

अब ताज पर भी तकरार है। बात ज्ञानवापी मस्जिद की नहीं है।

अब ताज पर भी तकरार है। बात ज्ञानवापी मस्जिद की नहीं है।

ज्ञानव्यापी मस्जिद में सर्वे की रिपोर्ट पर कोर्ट का फैसला सुनाया जा रहा है. वहीं अब दुनिया के पहले अजूबे रहे ताजमहल को लेकर भी अब तकरार शुरू हो गई है. बहस छिड़ गई है इस बात पर कि आखिर ताज के अंदर क्या है. क्या ताज कोई मकबरा है या जो कहा जा रहा है कि ये मकबरा नही मंदिर है. इस बार कोर्ट में याचिका लगी है ताज के अंदर के कमरों को लेकर. याचिका में कहा गया है कि अंदर बने कमरों को खोला जाए और इस बात की तफ्तीश की जाए कि उसके नीचे कमरे कैसे है कब बने है और क्यो बने है. इन कमरों की मौजूदगी क्या बताती है.

याचिकाकर्ता रूद्र विक्रम सिंह ने कोर्ट से अपील कि है कि किसी तरह से फेक्ट फाइंडिग कमेटी बने जिसमें इतिहासकार और पुरात्तवविद दोनों शामिल हो और कम से कम इस बात का खुलासा हो कि ताजमहल के अंदर कमरो का क्या रहस्य है. क्या ये सच में ताज है क्या ये सच में मुमताज की याद में बना मकबरा है या फिर किसी मंदिर के ऊपर बना मकबरा.

जयपुर के इस राजघराने के किया दावा

कोर्ट में याचिका लगने के बीच जयपुर के एक राजघराने ने ताज को लेकर दावा किया है। जयपुर के राजघराने के लोगो को दावा है कि ये राजा मान सिंह का महल था जिसे शाहजहा ने जबरन कब्जा किया और फिर उस पर मुमताज का मकबरा बना दिया। राजघराने से बीजेपी सांसद दीया कुमारी का कहना है कि ताज के अंदर के कमरों को खोला जाए तो उनका दावा साफ  हो जाएगा। ये राजा मान सिंह के घराना है जिन्होने खुद को राम के वंशज होने का भी दावा किया है ।

मानसिंह के राजघराने के लोग हैं

अकबर के नौ रत्नों में से एक मान सिंह के राजघराने से दीया कुमारी बीजेपी सांसद है. जब राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा था तब इस राजघराने के भगवान राम के वंशज होने का दावा किया था और अब यही राजघराना ताज महल पर दावा ठोक रहा है. हालांकि मजेदार बात ये है कि दोनों ही मामलों में राजघराने की ओर से न तो अदालत में न सरकार के किसी फोरम पर इस बारे में बात की गई या किसी तरह की कोई कागजी कारवाई की गई.

ताजमहल को लेकर लगी है याचिका

ताज महल क्या है मंदिर या मकबरा ताजमहल क्या है ताजमहल या तेजो महल इस बात की तस्दीक के लिए अब अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है. हालांकि जानकार इस बारे में अलग- अलग राय रखते है. कुछ ये मानती है कि ये विशुद्द तौर पर मुगल आर्टिटेक्ट से तैयार हुआ मकबरा है और कमरों को उस स्टर्कट्र को सपोर्ट करने के लिए बनवाया है तो कुछ का कहना है कि नीचे बने कमरों के रहस्य को जनता के बीच लाया जाए. अब अदालत इस बात को तय करेगी.

शाहजहां ने बनवाया था मकबरा

कहते है मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था. मुमताज की मौत बच्चे को जन्म देते समय मध्य प्रदेश में बुहरानपुर में हुई थी. पहले शाहजहां ने उनसे शव को आहूखाने में दफनाया उसके बाद ताज को बनवा कर पूरे शानौ शौकत और सम्मान के साथ आगरा शिफ्ट करवाया. ताजमहल के आगरा में बनाए जाने के पीछे सफेद संगमरमर का कारण बताया जाता है. शाहजहां महल को सफेद मार्बल से बनवाना चाहते थे, लेकिन उसको राजस्थान से बुरहानपुर तक लाना आसान नहीं था. इसलिए आगरा में ताजमहल बना क्योंकि यहां राजस्थान से मार्बल आसानी से लाया जा सकता था.

Exit mobile version