महाकुंभ 2025 में अब डिजिटल करो स्नान डिजिटल स्नान का कॉन्सेप्ट लोगो को आ रहा पंसद
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का स्नान जारी है प्रयागराज में महाकुंभ में अब मात्र 7 या 8 दिन का समय बचा हुआ है ऐसे में ऐसे व्यक्ती जो अभी तक प्रयागराज महाकुंत्र में संगम में डुबकी नहीं लगा सके हैं वे अब डिजिटल माध्यम से स्नान कर सकते है वो कैसे आज गम आपको इसके वारे में जानकारी देंगे सोशल मीडियो पर एक वीडियो छाई हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स 1100 रुपये लेकर ‘डिजिटल स्नान’ करवा रहे हैं
डिजिटल फोटो दो स्नान करो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दीपक गोयल नाम का यह शख्स डिजिटल फोटो स्नान करा रहा है। इस शख्स का कहना है कि वो पूरे देश से व्हाट्सएप पर भेजी गई तस्वीरों को पहले इकठ्ठा करता है उनको कागज पर प्रिंट करवाता है और फिर सभी फोटोज को 24 घंटे के भीतर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगवाता है। यह बंदा इस काम के लिए प्रति फोटो 1100 रुपए चार्ज करता है। इनका दावा है इस तरीके से लोगों को महाकुंभ स्नान का फल घर बैठे ही मिल जाएगा
घर बैठे-बैठे करो डिजिटल स्नान
ट्रेन टिकट लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण ऐसे कई लोग जो स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं. अब ऐसे में एक शख्स को इसी समस्या को लेकर एक बिजनेस नजर आया और उसने लोगों को घर बैठे-बैठे संगमनगरी में स्नान करवा दिया. जिसे वो ‘डिजिटल स्नान’ कह रहा है. अब वायरल हो रहा ये अनोखा वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया है