अब Taj Mahal का दीदार होगा महंगा

अब Taj Mahal का दीदार होगा महंगा

 दुनिया के सात अजूबों में गिने जाना वाला भारत का खूबसूरत ताज महल (taj mahal) का दीदार करना अब और महंगा होने वाला है. अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में ताज महल (taj mahal) अपनी एक अलग पहचान रखता है. कोरोना महामारी के समय बंद हुआ ताज महल अब दोबारा खुल तो गया है, लेकिन अब इसका दीदार करने के लिए ज़्यादा कीमतें चुकानी होंगी.

200 रूपए तक बढ़ सकते है टिकट के दाम 

आपको बता दें कि, आगरा विकास प्राधिकरण ने इस इमारत(taj mahal) के मुख्य गुंबद में एंट्री करने के लिए, 200 रूपए का अतिरिक्त टिकिट जारी करने का प्रस्ताव रखा है. इस बात कि जानकारी आगरा डिविजनल कमिशनर अमित गुप्ता ने दी है. बता दें कि, यह टिकिट किराया ताज महल के एंट्री के अतिरिक्त होगा.

 

 

प्यारी की निशानी कहे जाने वाले ताज महल को  ताज (taj mahal) को देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 रुपये देने पड़ते हैं जबकि विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये देने होते हैं. वहीं अब ताज महल के दीदार के लिए अतिरिक्त टिकिट बढ़ा दिया गया है. कहा जा रहा है कि, महामारी के कारण प्रभावित हुए पर्यटन कि भरपाई करने के लिए यह अतिरिक्त टिकिट बढ़ाया गया है.

Exit mobile version