बिहार में अब पंचायत भवनों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप…नीतीश कुमार सरकार कैंप लगाकर देगी अन्नदाता को कृषि विद्युत कनेक्शन
बिहार की नीतीश कुमार सरकार का पूरा फोकस राज्य के किसानों और खेती पर जोर है। सरकार खेती और किसानों को लाभ पहुंचाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस बीच सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है कि अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लिए शिविर लगाकर कृषि पावर कनेक्शन दिये जाएंगे। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से मई माह शिविर लगाने की तैयार कर ली गई है। राज्य के सभी जिलों में पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किये जाएंगे। करीब 200 से अधिक कैंप लगाकर राज्य के हजारों लोगों को बिजली के कनेक्शन देना है। सोमवार 5 मई 2025 से शिविर की शुरूआत होगी। जिले की किसी पंचायत में दो बार तो किसी में एक शिविर लगाया जाएगा। किसी प्रखंड में आठ तो किसी में 20 शिविर लगाए जाएंगे।
- कृषि विद्युत कनेक्शन के विस्तार की योजना
- राज्य के ऊर्जा सचिव ने जारी किए दिशा निर्देश
- पंचायत सरकार भवनों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप
- राज्य के ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने दिए निर्देश
दरअसल राज्य के ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल की ओर से राजधानी पटना स्थित विद्युत भवन में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई। जिसमें राज्य में संचालित मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अहम बैठक में ऊर्जा सचिव ने दोनों विद्युत वितरण कंपनियों के अधीक्षण और कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को इस मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के प्रति व्यापक रूप से जागरूक किया जाए।
बनाई जाएगी संभावित लाभार्थी किसानों की सूची
राज्य के ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिए हैं कि पंचायत भवनों में इसके लिए विशेष कैंप लगाए जाएं। जिसमें किसानों को कृषि कनेक्शन को लेकर आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने किसान सलाहकारों, जीविका समूहों और आशा दीदियों से सक्रिय संपर्क कर राज्य के संभावित लाभार्थी किसानों की सूची हासिल करने का निर्देश दिये। जिससे योजना का लाभ वास्तव में राज्य के ज़रूरतमंद किसानों तक पहुंच सके।
हर दिन अधिक से अधिक कृषि विद्युत कनेक्शन करें जारी
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य तय करते हुए निर्देशित किया कि हर दिन, हर अंचल से अधिक से अधिक कृषि विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएं। जिससे राज्य में सिंचाई सुविधा को मजबूती प्रदान की जा सके। साथ ही किसानों की फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो। इस महत्वपूर्ण बैठक में वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार SBPDCL, डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे NBPDCL के साथ-साथ मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और फील्ड से आए अधीक्षण अभियंता के साथ कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित रहे।