भाजपा पर आरोप लगते रहे हैं कि ईडी,सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है। आरोपों में कितनी सच्चाई है, ये भाजपा और विरोधी दल जाने। पर इतना जरूर है कि इन दिनों भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले कर रही है। कभी केजरीवाल के आवास पर होने वाले खर्च पर सवाल उठाए जाते हैं तो कभी उन्हेे आरोपों के कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जाती है। इन्ही कोशिशों के बीच अब भाजपा ने एक और चक्रव्यूह रचा है!
. आप की मुश्किले और अधिक बढ़ेगी
. कई दिन बीतने के बाद भी सीएम आवास बना है मुद्दा
. केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
. नक्शा पास नहीं कराने का लगा आरोप
. आप के कई नेताओं पर भाजपा की नजर
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को न केवल झूठा कहा बल्कि झूठ के मामले में उन्हे दुनिया में सबसे आगे बता दिया। उनके गांधी की समाधि पर जाने पर आपत्ति जताई। और तो और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ हर्षवर्धन ने इस्तीफा भी मांग लिया। एक और दिल्ली के भाजपा नेता रामवीर बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपने आवास पर करोड़ों फूंक दिए और घर का नक्शा भी पास नहीं कराया है। इसके अलावा घर को सजाने के लिए कई पुराने पेड़ काट दिए और सरकारी कोठियोें को खाली करवा लिया गया। बिधूड़ी ने कहा कि ऐसे मामलों में सीएम केजरीवाल पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए और उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद गिरफ्तारी होना चाहिए।
केजरीवाल के घर को घेरेंगे दिल्ली के लोग
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ हर्षवर्धन ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल और उनके मंत्रियों के खिलाफ बहुत आक्रोष है। आने वाले दिनों में लोग इनके घरों का घेराव करेंगे। इससे पहले बीते महीने में भाजपा सांसद प्रवेश शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने पार्षदों को उगाही के टारगेट दे रखे हैं। जिसका परिणाम ये हुआ कि आप के पार्षद ठेले और रेहड़ी वालों से अवैध उगाही करते हैं। भाजपा के इस आरोप से आम आदमी पार्टी तिलमिला गई और आनन फानन में आप ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को नोटिस भेजा और कहा कि वार्ड 105 के पार्षद पर पैसे उगाही के आरोप लगाए हैं। इस तरह के बेबुनियाद आरोप कतई उचित नहीं हैं।
अब आगे की रणनीति
भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी की घेराबंदी कर रही है। कई नेता जेल में है और कईयों के खिलाफ जांच चल रही है। ऐसे में भाजपा जिस तरह से केजरीवाल की घेराबंदी कर रही है उसकों लेकर राजनीति के जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वजह ये है कि जिस तरह से भाजपा सीएम के आवास वाले मुद्दे को बनाए रखा हुआ है उसका मतलब यही है मुश्किलें कम नहीं होगी।